Girl earns in crores fulfilling weird food requests: पैसे कमाने के लिए दुनिया में लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. कुछ लोग पढ़ाई-लिखाई करके नौकरी करते हैं और उससे कमाई करते हैं तो कुछ लोग बिजनेस या फिर अजीबोगरीब रास्ते से पैसे का जुगाड़ कर लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही 19 साल की लड़की के बारे में बताएंगे, जो मर्दों की सनक का फायदा उठाकर करोड़ों कमा रही है.
थोड़े दिनों पहले आपने पढ़ा होगा कि एक महिला अपने नाखून और कानों का मैल बेचकर लाखों कमाती है, जबकि कुछ महिलाएं डकार और डेड स्किन जैसी चीज़ें भी बेच देती हैं. इसी कड़ी में आज एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे, जो लोगों की रिक्वेस्ट पर अजीबागरीब खाना खाती है और लोग उसे देखने के पैसे देते हैं. इस अजीबोगरीब धंधे से लड़की छोटी सी उम्र में करोड़ों की मालकिन बन चुकी है.
लड़की को खाने के पैसे देते हैं लोग
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल की एप्रिल ओपल नाम की लड़की छोटी सी उम्र में करोड़ों की मालकिन बन चुकी है. उसने ऑक्सफोर्ड में अपनी पढ़ाई छोड़कर अमीर बनने के लिए OnlyFans नाम की साइट ज्वाइन कर ली. इस साइट पर लोग कंटेंट बेचकर कमाई करते हैं. अब लड़की यहां पर लोगों की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट पर कभी गमी तो कभी मैकडॉनल्ड का बिग साइज़ मील खाकर पैसे कमा रही है. उसके मुताबिक सिर्फ लोगों का नाम लेकर बियर गमी खान के लिए उसे 30 हज़ार रुपये तक बड़े आराम से मिल जाते हैं. वहीं कुछ लोग पैसे देकर उसे खाना भिजवाते हैं और खाते हुए वीडियो शूट करने की रिक्वेस्ट करते हैं.
करोड़ों में है सालभर की कमाई
एप्रिल के मुताबिक वो साल भर में अपने अजीबोगरीब काम से 3 करोड़ 67 लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर रही है. उसे आराम से महीने में 30 लाख रुपये ऐसे ही अनोखे काम के जरिये मिल जाते हैं. लड़की ने कभी ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मनाने का लाइफटाइम ड्रीम देखा था, जो वो टीनएज से बाहर निकलते ही पूरा करने वाली है. कभी स्टेम सेल रिसर्चर बनने का ख्वाब रखने वाली लड़की अब अपने इस काम से भी संतुष्ट है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 12:06 IST