Hilarious Nagin Dance Video: कुछ-कुछ चीज़ें वक्त के साथ ऐसी चलन में आ जाती हैं कि सही-सही बता भी नहीं सकता कि इसकी शुरुआत कब और कहां से हुई. कुछ ऐसा ही एक डांस है- नागिन डांस, जिसके बाद शादी-पार्टी-बारात कुछ भी हो, अधूरा ही लगता है. इस डांस की खासियत ये है कि इसे हर कोई अपने-अपने स्टाइल में करता है. हालांकि इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, वैसा नागिन डांस आपने ज़िंदगी में कभी नहीं देखा होगा.
लोग नागिन डांस करते हुए कई बार ऐसा-ऐसा एक्शन दिखाते हैं कि देखने वाले घबरा जाएं. कोई तो खड़े होकर तो कोई बैठकर इस डांस को अंजाम देता है. वहीं कुछ लोग तो लोट-लोटकर भी नागिन डांस दिखाते हैं. जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसमें तो एक शख्स सरक-सरककर और लटक-लटककर डांस कर रहा है.
नहीं देखा होगा ऐसा हाहाकारी नागिन डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप एक शख्स को नागिन डांस वाली धुन पर गजब की कलाकारी दिखाते हुए देख सकते हैं. वो ज़मीन पर लोट-लोटकर किसी नागिन की तरह ही आ रहा है, जबकि उसका दोस्त मुंह में रूमाल दबाकर बीन बजाने की एक्टिंग कर रहा है. ये शख्स बीच में आए टेंट के पोल पर भी चढ़ जाता है और फिर शामियाने के दूसरी तरफ नीचे लटककर अपना कमाल दिखा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Funny video, Viral video news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 16:06 IST