सोशल मीडिया पर सांप और अजगर से जुड़े ढेर सारे वीडियो देखने को मिलते हैं. जिसमें अजगर की कद-काठी और मजबूत जकड़ किसी को भी हैरान कर सकती है. कई बार अपनी मजबूत पकड़ के जरिए वो इंसान और जानवर को अपना शिकार बनाते भी देखे गए हैं. तो कई बार आदमकद जीवों को सीधा ही निगल जाते हैं अजगर. सांप और अजगर जैसे जीवों से लोग दूर ही रहना चाहते हैं. क्योंकि इन्हें देखने की बात तो दूर, इनके बारे में सुनकर ही लोग थर थर कांपते हैं. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने अजगर जैसे विशाल और ताकतवर जीव को मात दे दी और उससे कई गुना तेज़ पकड़ बरकरार रख उसके नापाक मंसूबे नाकाम कर दिए.
इंस्टाग्राम अकाउंट realtarzann पर शेयर एक वीडियो में एक शख्स जंगल में मौजूद विशाल अजगर को उसकी गर्दन से ऐसा दबोचता है कि जान बचाने को छटपटाने लगता है जानवर. फिर इंसान और सांप के बीच देर तक रस्साकशी चली. मगर इंसान ने अपनी मजबूत पकड़ के बल पर अजगर को हरा दिया वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
देर तक चली अजगर और इंसान की कुश्ती
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जंगल में मौजूद अजगर को पकड़ने के लिए ऐसी हिम्मत और ताकत दिखाता है जो किसी को भी हैरान कर सकता है. सबसे पहले शख्स ने अजगर की गर्दन को जकड़ा और फिर देर तक अपनी मजबूत पकड़ को बनाए रखा. इस दौरान अजगर ने कई बार शख्स को लपेटना चाहा, उसे दबोचकर पसलियां तोड़ने की कोशिश की, लेकिन शख्स इरादों का इतना पक्का निकला थी उस विशाल और भारी भरकर जीव की गर्दन छोड़ने की गलती बिल्कुल नहीं की. क्योंकि एक बार अगर अजगर की गर्दन की पकड़ ढीली पड़ती. तो वो इंसान पर हावी हो सकता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke, Python Viral Video
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 18:47 IST