शावक के साथ घूम रही थी बाघिन, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा…,IFS अफसर ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियोज खूब शेयर किए जाते हैं और लोग इन्‍हें पसंद भी करते हैं. बात चाहे हाथी की हो, शेर या फ‍िर किसी भी जंगली जानवर की, लोगों को इन वीडियोज के माध्‍यम से उनके बारे में काफी जान‍कारी मिलती है. आजकल तो तमाम IFS अफसर इस तरह के वीडियो पोस्‍ट करते हैं. जंगली जानवरों के बारे में हमें बताते हैं. कई बार ऐसी जानकार‍ियां मिल जाती हैं कि हम हैरान रह जाते हैं. ऐसे वीडियो या फोटो दिख जाते हैं, जो हम शायद ही कभी देखे हों. ऐसा ही एक वीडियो भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी साकेत बडोला ने ट्विटर पर शेयर किया है.

तकरीबन 16 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघिन अपने नन्‍हे शावक के साथ जंगल में घूम रही है. छोटा शेर देखने में काफी प्‍यारा लग रहा है. बाघिन उसे एक झाड़ी के पास ले जाती है, शायद वहां वह कुछ खाने के लिए तलाश रही है. इसी बीच पीछे से एक और शावक आता हुआ दिख जाता है. वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. एक हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक्‍स और तमाम लोगों ने कमेंट किए हैं.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.