
शिल्पी
राज
का
फेसबुक
पोस्ट
हुआ
वायरल
आपको
बता
दें
कि
भोजुपरी
सिंगर
शिल्पी
राज
अक्सर
लोगों
के
बीच
चर्चा
का
विषय
बनी
रहती
हैं।
उनके
गानों
पर
मिलियन्स
में
व्यूज
आते
हैं।
साथ
ही
उनके
गाने
तेजी
से
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
भी
होते
हैं।
सोशल
मीडिया
पर
उनकी
फैन
फॉलोइंग
बहुत
ज्यादा
है।
उनका
कोई
भी
पोस्ट
बड़ी
ही
आसानी
से
वायरल
हो
जाता
है।
उस
पोस्ट
पर
चुटकियों
में
हजारों
लाइक्स
और
कमेंट्स
आ
जाते
हैं।
फिलहाल
उनका
एक
फेसबुक
पोस्ट
चर्चा
का
विषय
बना
हुआ
है,
जो
इनके
‘सुसाइड’
करने
की
तरफ
इशारा
कर
रहा
है।

शिल्पी
ने
लिखा-
मैं
कठपुतली
बन
गई
हूं
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहे
फेसबुक
पोस्ट
में
शिल्पी
राज
ने
लिखा
है-
कोई
भी
काम
मैं
अच्छे
से
नहीं
कर
पाई।
न
ही
पढ़ाई
और
न
ही
संगीत।
मैं
क्या
थी
और
आज
क्या
बन
गई।
सच
कहूं
तो
मैं
आज
एक
कठपुतली
जरूर
बन
गई,
जिसे
कि
कुछ
समझ
नहीं
आता
कि
क्या
करूं।
मां
एक
तू
ही
है,
जो
मुझे
रोकती
है
लेकिन
अब
मन
करता
है,
इस
दुनिया
में
न
रहने
का।
माफ
करना
आप।
इसके
साथ
ही
शिल्पी
राज
ने
हाथ
जोड़ने
और
रोने
वाले
इमोजी
भी
शेयर
किए
हैं।
लोगों
ने
पोस्ट
पर
किए
ऐसे
कमेंट्स
शिल्पी
राज
के
इस
फेसबुक
पोस्ट
के
वायरल
होते
ही
लोगों
ने
इस
पर
कमेंट
करना
शुरू
कर
दिया
था।
उन्हें
लगने
लगा
कि
सिंगर
सुसाइड
करने
का
मन
बना
रही
हैं।
हालांकि
जब
इस
बात
से
सभी
हैरान-परेशान
होने
लगे
सिंगर
शिल्पी
राज
ने
खुद
बताया
कि
वह
बिल्कुल
ठीक
है
और
सुसाइड
करने
जैसा
कुछ
नहीं
हुआ
है।
शिल्पी
ने
बताया
अब
सबकुछ
ठीक
है
शिल्पी
राज
ने
न्यूज
18
को
बताया
कि
इस
पोस्ट
में
कितनी
सच्चाई
है।
शिल्पी
राज
ने
कहा-
मैं
एकदम
ठीक
हूं।
थोड़ा
काम
का
प्रेशर
था,
जिसकी
वजह
से
मैंने
ऐसा
पोस्ट
लिखा
था।
अब
सब
ठीक
है।
मैं
बहुत
स्ट्रेस
में
आ
गई
थी
लेकिन
अब
समय
ठीक
चल
रहा
है।
आपको
बता
दें
कि
इस
पोस्ट
के
जरिए
सिंगर
शिल्पी
राज
ने
बस
अपना
दुख
जाहिर
किया
था।
वह
अपने
काम
के
प्रेशर
से
परेशान
थीं
और
इसलिए
उन्होंने
इस
तरह
का
दुखभारा
पोस्ट
लिखा
था।
इसे
भी
पढ़ेंः
‘इस
तरह
की
हरकत
जिसने
भी
की..’,
वायरल
MMS
पर
अक्षरा
सिंह
ने
तोड़ी
चुप्पी
शिल्पी
ने
गाए
हैं
कई
सुपरहिट
भोजपुरी
गाने
आपको
बता
दें
कि
शिल्पी
राज,
यूपी
के
देवरिया
की
रहने
वाली
हैं।
उन्होंने
भोजपुरी
के
कई
सुपरस्टार
जैसे
खेसारी
लाल
यादव,
पवन
सिंह
के
साथ
काम
किया
है।
शिल्पी
राज
ने
कई
सुपरहिट
भोजपुरी
फिल्मों
में
गाना
गाया
है।
भोजपुरी
इंडस्ट्री
में
उनकी
गायिकी
की
काफी
ज्यादा
डिमांड
है।