Aditya Singh Rajput Death: एक्टर और मॉडल आदित्य सिंग राजपूत की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ था लेकिन अब उनकी करीबी दोस्त सुबुही जोशी ने कई खुलासे किए हैं और लोगों को बताया है कि एक्टर की मौत कैसे हुई है।
Entertainment
oi-Purnima Acharya

Aditya
Singh
Rajput
Death:
टीवी
एक्टर
और
मॉडल
आदित्य
सिंह
राजपूत
की
मौत
को
लेकर
कई
तरह
की
बातें
सामने
आ
रही
थीं।
मीडिया
रिपोर्ट्स
में
पहले
कहा
जा
रहा
था
कि
आदित्य
की
मौत
ड्रग्स
के
ओवरडोज
से
हुई
है।
लेकिन
आदित्य
के
दोस्तों
ने
इन
रिपोर्ट्स
का
साफ
तौर
पर
खंडन
किया
था
और
ऐसी
खबरें
फैलाने
वालों
को
खरी-खोटी
भी
सुनाई
थी।
वहीं
अब
दिवंगत
एक्टर
आदित्य
सिंह
राजपूत
की
करीबी
दोस्त
सुबुही
जोशी
ने
भी
ड्रग्स
के
ओवरडोज
की
बात
को
गलत
बताते
हुए
कई
खुलासे
किए
हैं।
दोस्त
सुबुही
जोशी
ने
दावा
किया
है
कि
आदित्य
की
मौत
बाथरूम
में
गिरने
की
वजह
से
हुई
है।
वहीं
आदित्य
के
सिर
में
चोट
के
निशान
भी
पाए
गए
हैं।
आदित्य
की
दोस्त
सुबुही
ने
बताई
सच्चाई
आपको
बता
दें
कि
32
वर्षीय
आदित्य
सिंह
राजपूत
की
की
मौत
गत
22
मई
को
मुंबई
में
उनके
घर
के
बाथरूम
में
हुई
थी।
आदित्य
की
इस
रहस्यमय
मौत
से
हर
कोई
हैरान
हो
गया
था।
चारों
तरफ
ये
खबर
फैलने
लगी
थी
कि
आदित्य
की
मौत
ड्रग्स
के
ओवरडोज
की
वजह
से
हुई
है।
लेकिन
अब
आदित्य
की
करीबी
दोस्त
सुबुही
जोशी
ड्रग्स
की
बात
पर
भड़क
गई
हैं
और
उन्होंने
सच्चाई
सबके
सामने
रखी
है।
सुबुही
ने
कहा-
आदित्य
खुशा
था,
उसे
कोई
परेशानी
नहीं
थी
सुबुही
जोशी
ने
आजतक
से
बात
करते
हुए
कहा
है
कि
गत
22
मई
को
जिस
दिन
आदित्य
की
मौत
हुई
थी,
उस
दिन
क्या
हुआ
था
ये
उन्हें
पता
है।
सुबुही
जोशी
ने
कहा-
22
तारीख
को
मेरी
आदित्य
से
सुबह
11
बजे
बात
हुई
थी।
हम
दोनों
रोजाना
दिन
में
10
बार
बात
करते
थे।
मुझे
आदित्य
की
बातों
से
कहीं
भी
नहीं
लगा
कि
उसे
कोई
परेशानी
है
या
फिर
वह
दुखी
है।
वह
मुझसे
आरामा
से
बात
कर
रहा
था।
हमने
कई
बातों
पर
डिस्कसन
किया
था।
सुबुही
ने
बताई
आदित्य
के
मौत
की
पूरी
घटना
सुबुही
जोशी
ने
बताया-
आदित्य
सिंह
राजपूत
के
हाउस
हेल्प
ने
मुझे
बताया
कि
उसे
एसिडिटी
की
परेशानी
हुई
थी।
इसके
बाद
वह
बाथरूम
में
चले
गया।
तभी
बाथरूम
से
जोर
से
आवाजा
आई
जैसे
कि
कोई
गिर
गया
हो।
हाउस
हेल्प
दौड़कर
बाथरूम
में
पहुंचा
तो
उसने
देखा
कि
आदित्य
वहां
जमीन
पर
गिरे
पड़े
थे।
हाउस
हेल्प
ने
तुरंत
मुझे
फोन
किया।
सुबुही
ने
आगे
बताया-
मैं
आदित्य
के
घर
से
दो-तीन
मिनट
की
दूरी
पर
ही
रहती
हूं।
मैं
तुरंत
ही
वहां
भागकर
पहुंचीं।
सुबुही
ने
कहा-
बाथरूम
में
गिरने
से
हुई
आदित्य
की
मौत
सुबुही
ने
कहा-
मैंने
वहां
जाकर
देखा
कि
आदित्य
बाथरूम
में
पड़े
थे।
उनके
सिर
में
चोट
के
निशान
थे।
सुबुही
के
मुताबिक,
आदित्य
बाथरूम
में
जिस
जगह
पड़े
थे,
वहां
टाइल्स
में
भी
क्रैक
थे।
हाउस
हेल्प
के
अनुसार
आदित्य
के
गिरने
की
आवाज
बहुत
ही
तेज
थी।
सुबुही
जोशी
ने
ये
भी
कहा
कि
आदित्य
सिंह
राजपूत
को
किसी
भी
अस्पताल
में
नहीं
ले
जाया
गया
था।
यह
खबर
बिल्कुल
गलत
है।
‘आदित्य
को
अस्पताल
नहीं
ले
गए
थे’
सुबुही
जोशी
ने
आगे
कहा-
आदित्य
के
गिरने
के
बाद
तुरंत
ही
उस
बिल्डिंग
में
ही
रहने
वाले
एक
डॉक्टर
को
बुलाया
गया
था।
उस
डॉक्टर
ने
तुरंत
ही
ईसीजी
किया
और
बताया
कि
आदित्य
की
मौत
गिरने
की
वजह
से
हुई
है।
फिर
मैंने
ही
पुलिस
को
फोन
किया
था।
पुलिस
ने
आने
के
बाद
सबसे
पूछताछ
की
थी
और
आदित्य
की
बॉडी
को
अस्पताल
ले
गए
थे।
English summary
truth of aditya singh rajput death reveal friend told what happened to actor before his death