सिगरेट लवर्स के लिए बना जूस, पानी के साथ मिक्स की बस 1 चीज, पीने वालों को आ गया गुस्सा

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां आपको कई तरह के कंटेंट मिल जाएंगे. इसमें आपको फनी के साथ-साथ शॉकिंग, वीयर्ड कंटेंट भी देखने को मिलेंगे. पहले के समय में सोशल मीडिया अपनों से जुड़ने का माध्यम हुआ करता था. लेकिन अभी के समय में ये मनोरंजन का साधन बन चुका है. इतना ही नहीं, कई लोग तो अब सोशल मीडिया के जरिये अच्छे-खासे पैसे भी कमा रहे हैं. पैसों के लिए ऐसे कंटेंट बनाए जाते हैं, जिन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. इसी चक्कर में कई अजीबोगरीब कंटेंट भी क्रिएट हो जाते हैं.

लॉकडाउन में कई अजीब वीडियोज आपने देखे होंगे. खासकर वीयर्ड फ़ूड आइटम्स के. किसी ने मैगी को कोल्डड्रिंक में पका दिया था तो किसी ने रसगुल्ले की जान निकाल ली थी. लेकिन आज हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, उसमें जो क्रिएटिविटी है वो अव्वल दर्जे की है. इसमें बनाया गया है सिगरेट का जूस. आप सोच रहे होंगे कि जूस तो हेल्दी होता है फिर सिगरेट का जूस भी क्या हेल्दी होगा? जरा ठहरिये और वीडियो तो देख लीजिये.

ब्लेंडर में मिक्स कर दिया जूस
इंस्टाग्राम पर ursarcasm नाम के अकाउंट पर दो दिन पहले ये वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें शख्स ने जूस बनाया, वो भी सिगरेट का. इसे बनाना मुश्किल नहीं है. शख्स ने सबसे पहले ब्लेंडर में कई सिगरेट डाले. उसके बाद इसमें भरा पानी और चला दी मशीन. देखते ही देखते बन गया सिगरेट का जूस. वीडियो के साथ लोगों से पूछा गया कि क्या वो इस जूस को पिएंगे. इस वीडियो को अभी तक कई लोगों ने देखा है.

Tags: Ajab Gajab, OMG, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.