क्रीज से बाहर लेकिन रन आउट नहीं
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के इस मुकाबले में गजब ड्रामा हुआ। श्रीलंका की पारी के 18वें ओवर में चमिका करुणारत्ने दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। वह क्रीज से दूर थे और तभी कीवी खिलाड़ी ने बेल्स उड़ा दी। लेकिन ड्रामा यहीं से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने बेल्स उड़ा दी लेकिन उसमें लाइट नहीं जली। बल्लेबाज क्रीज से बाहर थे और फील्डर ने बेल्स भी उड़ा दी लेकिन लाइव नहीं जलने की वजह से बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया गया।
क्यों नहीं जली लाइट?
क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले नए स्टंप्स को चार्ज किया जाता है। जिसकी वजह से विकेट से बेल्स हटने के बाद उसमें लाइट जलती है। लेकिन मैच के दौरान ही बेल्स डिस्चार्ज हो गई। इसकी वजह से गेंद विकेट से अलग होने के बाद भी उसमें लाइट नहीं जली। अब लाइट नहीं जली तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया।
पहली पारी में भी हुआ था ड्रामा
न्यूजीलैंड की पारी में भी बेल्स की वजह से ड्रामा हुआ था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिल एलन बोल्ड हो गए। लेकिन बेल्स ही नहीं गिरी। इसकी वजह से वह आउट नहीं हुए। लाइट वाले बेल्स काफी भारी होते हैं। इसी वजह से कई बार गेंद लगने के बाद भी नहीं गिरते। पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसा देखने को मिला है।