सिर चकरा देने वाला कांड… क्रीज से बाहर था बल्लेबाज, फील्डर ने किया रन आउट लेकिन नहीं मिला विकेट

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच टेस्ट के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 274 रन बनाए। आखिरी ओवर में टीम की पारी सिमट गई। श्रीलंका की टीम 20वें ओवर में ही 76 रनों पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले टेस्ट सीरीज को भी न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था।

क्रीज से बाहर लेकिन रन आउट नहीं

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के इस मुकाबले में गजब ड्रामा हुआ। श्रीलंका की पारी के 18वें ओवर में चमिका करुणारत्ने दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। वह क्रीज से दूर थे और तभी कीवी खिलाड़ी ने बेल्स उड़ा दी। लेकिन ड्रामा यहीं से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने बेल्स उड़ा दी लेकिन उसमें लाइट नहीं जली। बल्लेबाज क्रीज से बाहर थे और फील्डर ने बेल्स भी उड़ा दी लेकिन लाइव नहीं जलने की वजह से बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया गया।

क्यों नहीं जली लाइट?

क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले नए स्टंप्स को चार्ज किया जाता है। जिसकी वजह से विकेट से बेल्स हटने के बाद उसमें लाइट जलती है। लेकिन मैच के दौरान ही बेल्स डिस्चार्ज हो गई। इसकी वजह से गेंद विकेट से अलग होने के बाद भी उसमें लाइट नहीं जली। अब लाइट नहीं जली तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया।

पहली पारी में भी हुआ था ड्रामा

न्यूजीलैंड की पारी में भी बेल्स की वजह से ड्रामा हुआ था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिल एलन बोल्ड हो गए। लेकिन बेल्स ही नहीं गिरी। इसकी वजह से वह आउट नहीं हुए। लाइट वाले बेल्स काफी भारी होते हैं। इसी वजह से कई बार गेंद लगने के बाद भी नहीं गिरते। पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसा देखने को मिला है।

NZ vs SL: फिन एलन को मिला हैरतअंगेज जीवनदान, स्टंप पर गेंद लगने के बाद भी रहे नॉट आउट, किसी को नहीं हुआ भरोसाNZ vs SL: विलियमसन और निकल्स के दोहरे शतक ने श्रीलंका की लगाई क्लास, 300 से अधिक साझेदारी बनाकर रचा इतिहासNZ vs SL: न्यूजीलैंड के सामने पस्त हुई श्रीलंका की टीम, मंडरा रहा पारी की हार का खतरा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.