पलवल
के
गांव
मित्रोल
के
समीप
अवैध
रूप
से
चलाए
जा
रहे
एक
ईटो
के
भट्टे
पर
सीएम
फ्लाइंग
टीम
ने
छापामारी
की।
साथ
ही
भट्टे
को
सील
कर
दिया।
इस
छापेमारी
में
प्रदूषण
नियंत्रण
बोर्ड,
खनन
विभाग
और
खाद्य
एवं
आपूर्ति
विभाग
के
अधिकारी
भी
मौजूद
रहे।
सीएम
फ्लाइंग
के
डीएसपी
राजेश
चेची
ने
मामले
की
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि
उनकी
टीम
को
गुप्त
सूचना
प्राप्त
हुई
थी
कि
गांव
टीकरी
ब्राह्मण
से
औरंगाबाद
वाले
रास्ते
में
योगी
राज
भट्टा
बिना
संबंधित
विभाग
की
अनुमति
के
चल
रहा
है।
सूचना
के
आधार
पर
उनकी
टीम
ने
प्रदूषण
नियंत्रण
बोर्ड,
खनन
विभाग
और
खाद्य
एवं
आपूर्ति
विभाग
के
अधिकारियों
को
साथ
लेकर
उक्त
भट्टे
पर
छापामारी
कर
कार्रवाई
की।
छापेमारी
के
दौरान
ईट
भट्टा
पर
मुंशी
ओमप्रकाश
मिला।
जिस
ने
बताया
कि
इस
भट्टे
का
संचालक
योगेश
पुत्र
किशन
सिंह
निवासी
गांव
कलसाडा
है।
यह
भट्टा
जनवरी
माह
वर्ष
2023
से
चल
रहा
है।
जिसमें
अब
तक
करीब
14
लाख
कच्ची
ईट
तैयार
हो
चुकी
है।
भट्टा
के
संबंध
में
खनन
निरीक्षक
द्वारा
बताया
गया
कि
भट्टा
संचालक
द्वारा
मिट्टी
उठाने
की
कोई
अनुमति
नहीं
ली
गई
है।
जबकि
5000
एमटी
मिट्टी
का
उठाया
गया
है।