सीएम KCR ने की सफाई कर्मचारियों की सराहना, राज्य सरकार करेगी सम्मानित

10वें राज्य गठन दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। सीएम केसीआर ने ऐलान किया कि इस मौके पर गांवों और शहरी क्षेत्रों में काम करने वाले सर्वश्रेष्ठ सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

India

oi-Divyansh Rastogi

Google Oneindia News
K Chandrashekar Rao

तेलंगाना
के
मुख्यमंत्री
चंद्रशेखर
राव
ने
शुक्रवार
को
सफाई
कर्मचारियों
की
सेवाओं
की
जमकर
तारीफ
की।
राव
ने
कहा
कि
सर्वश्रेष्ठ
को
राज्य
सरकार
द्वारा
10वें
राज्य
गठन
दिवस
के
अवसर
पर
आयोजित
होने
वाले
भव्य
समारोह
में
सम्मानित
किया
जाएगा।
दरअसल,
मौका
था
डॉ
बीआर
अंबेडकर
तेलंगाना
राज्य
सचिवालय
में
जिला
कलेक्टरों
के
सम्मेलन
का।
यहां
मुख्यमंत्री
चंद्रशेखर
राव
ने
अपने
संबोधन
में
कहा
कि
गांवों
और
शहरी
क्षेत्रों
में
सफाई
कर्मचारियों
द्वारा
प्रदान
की
जा
रही
सेवाएं
अनमोल
और
अमूल्य
हैं।

आगे
राव
ने
यह
भी
कहा
कि
सफाई
कर्मचारियों
के
लिए
समर्पित
इस
विशेष
दिवस
की
थीम
‘सफायन्ना
निकु
सलामन्ना’
होगी।
सफाई
कर्मचारियों
की
सेवाओं
के
बिना
समाज
की
कल्पना
ही
नहीं
की
जा
सकती।
उनकी
सेवाएं
अमूल्य
हैं।
वे
परिवेश
को
साफ-सुथरा
रखने
के
लिए
कड़ी
मेहनत
कर
रहे
हैं।
एक
तरह
से
उनकी
सेवाएं
ईश्वरीय
हैं।
उन्होंने
पर्यावरण
को
बनाए
रखने
के
लिए
बहुत
प्रयास
किए
हैं।
सफाई
कर्मचारियों
की
मदद
करने
का
मतलब
होगा,
समाज
की
मदद
करना।

'बंदी संजय से कोई मतभेद नहीं', तेलंगाना में बीजेपी नेतृत्व पर बोले विधायक एटाला राजेंदर‘बंदी
संजय
से
कोई
मतभेद
नहीं’,
तेलंगाना
में
बीजेपी
नेतृत्व
पर
बोले
विधायक
एटाला
राजेंदर


दो
मई
को
वेतन
में
किया
था
इजाफा

आपको
बता
दें
कि
बीती
2
मई
को
सीएम
चंद्रशेखर
राव
ने
तेलंगाना
राज्य
में
सभी
सफाई
कर्मचारियों
को
तोहफा
दिया
था।
सफाई
कर्मियों
के
वेतन
में
200
रुपए
की
वृद्धि
की
गई।
जिसके
चलते
मासिक
वेतन
में
वृद्धि
से
1,06,474
सफाई
कर्मचारियों
को
लाभ
हुआ।
GHMC
और
HMWSSB
के
अलावा,
राज्य
के
नगर
निगमों,
नगर
पालिकाओं
और
ग्राम
पंचायतों
में
काम
करने
वाले
सभी
सफाई
कर्मचारियों
को
हर
महीने
बढ़ा
हुआ
वेतन
देने
का
ऐलान
किया।
सीएम
ने
कहा
था
कि
बढ़ा
हुआ
वेतन
तत्काल
प्रभाव
से
लागू
किया
जाएगा।

English summary

CM KCR state government will honoured sanitation workers

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.