सुहाना खान के बर्थडे पर शाहरुख खान ने शेयर की अनदेखी वीडियो, पोस्ट देखते ही बेटी की छूटी हंसी

शाहरुख खान ने बेटी सुहाना खान के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसे देख सुहाना की हंसी छूट गई।

Entertainment

oi-Samridhi Arora

Google Oneindia News
Suhana Khan


Happy
Birthday
Suhana
Khan:

शाहरुख
खान
और
गौरी
खान
की
सुहाना
खान
22
मई
2023
को
अपना
23वां
जन्मदिन
सेलिब्रेट
कर
रही
हैं।
इस
खास
मौके
पर
हर
कोई
उन्हें
खास
अंदाज
में
जन्मदिन
की
बधाई
दे
रहा
है।
वहीं
अब
खुद
किंग
खान
ने
सोशल
मीडिया
पर
बेटी
को
स्पेशल
तरीके
से
बर्थडे
की
शुभकामनाएं
दी।
जिस
पर
खुद
सुहाना
खान
का
रिएक्शन
आया
है।


शाहरुख
खान
ने
किया
बेटी
सुहाना
को
विश

शाहरुख
खान
ने
कुछ
देर
पहले
सोशल
मीडिया
पर
अपनी
लाडली
बेटी
सुहाना
खान
का
एक
वीडियो
शेयर
किया।
जिसमें
वह
मस्ती
करते
हुए
नजर

रही
हैं।
इस
दौरान
सुहाना
बेहद
कैजुअल
लुक
में
दिखीं
और
उन्होंने
ब्लैक
क्रॉप
टॉप
और
ब्लू
डेनिम
जींस
पहना
है।
इस
दौरान
वह
स्केटिंग
का
लुत्फ
उठाती
हुई
नजर

रही
हैं।
इस
वीडियो
को
शेयर
करते
हुए
शाहरुख
खान
ने
कैप्शन
पर
लिखा,
‘आज
का
दिन
और
हर
दिन
आपके
लिए
खुश
रहने
का
दिन
है।
लव
यू
बेबी।’


पोस्च
देखती
ही
सुहाना
की
छूटी
हंसी

जैसे
ही
यह
वीडियो
शाहरुख
खान
ने
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
किया
उसके
कुछ
ही
घंटो
में
यह
वायरल
हो
गई।
वहीं
इस
पोस्ट
पर
सुहाना
ने
रिएक्शन
देते
हुए
कमेंट
किया,
‘हेहेहे।’
इसके
अलावा
उन्होंने
दूसरा
कमेंट
कर
पिता
के
लिए
प्यार
जाहिर
कर
लिखा,
‘आपसे
सबसे
ज्यादा
प्यार
करती
हूं।’
फिलहाल
शाहरुख
खान
के
इस
पोस्ट
पर
लगातार
फैंस
अपना
रिएक्शन
दे
रहे
हैं।


शाहरुख
खान
का
वर्कफ्रंट

वहीं
शाहरुख
खान
के
वर्कफ्रंट
की
बात
करें
तो
वह
जल्द
ही
अपनी
अपकमिंग
फिल्म
जवान
में
नजर
आएंगे।
हालांकि
यह
फिल्म
पहले
2
जून
2023
को
रिलीज
होने
वाली
थी
लेकिन
अब
इसकी
रिलीज
डेट
7
सितंबर
2023
कर
दी
गई
है।
फिल्म
में
शाहरुख
खान
के
साथ
लीड
रोल
में
साउथ
एक्ट्रेस
नयनतारा
लीड
रोल
में
नजर
आएंगी।
अब
मेकर्स
को
उम्मीद
है
कि
जैसे
शाहरुख
खान
की
पठान
ने
जबरदस्त
कमाई
की
थी
वैसे
ही
जवान
को
भी
रिस्पॉन्स
मिलेगा।
खैर
इसको
लेकर
फिलहाल
कुछ
नहीं
कहा
जा
सकता
है।

ये भी पढ़ें: जब Suhana Khan को हो गई पिता शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी से नफरत, बोलीं- 'जब स्कूल छोड़ने आते थे तो..'ये
भी
पढ़ें:
जब
Suhana
Khan
को
हो
गई
पिता
शाहरुख
खान
की
पॉपुलैरिटी
से
नफरत,
बोलीं-
‘जब
स्कूल
छोड़ने
आते
थे
तो..’

English summary

suhana khan 23rd birthday shah rukh khan posted unseen video watch here

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.