New Parliament Building Inauguration: देश के नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे। उद्घाटन से पहले विपक्षी दलों में काफी गहमागहमी बनी हुई है। कांग्रेस समेत 19 प्रमुख विपक्षी दलों ने बुधवार को ऐलान कर दिया कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे। उधर कुछ विपक्षी दलों ने उद्घाटन में भाग लेने पर सहमति जताई है।