
अग्निवीर सेना भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब ऑनलाइन कंप्यूटर बेस लिखित परीक्षा की मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी ही दौड़ में शामिल होंगे। दौड़ के बाद मेडिकल परीक्षण होगा। यह जानकारी सेना भर्ती निदेशक सोमेश जैसवाल ने दी।
सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि अभी तक अभ्यर्थी दौड़ पास करने के बाद लिखित परीक्षा में शामिल होते थे, मगर अब बदलाव कर दिया है। जिसके तहत पहले ऑनलाइन कंप्यूटर बेस लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले ही दौड़ में शामिल होंगे।
बताया गया कि अग्निवीर की भर्ती जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/ स्टोर कीपर तकनीकी, ट्रेड्समैन के लिए होगी। इसके लिए आवेदन 16 मार्च तक किए जा सकते हैं। आवेदन कैसे करना है, इसके वीडियो www.joinindianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी देख सकते हैं। वहीं 17 अप्रैल से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पांच सेंटर बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: समाज के दो रंग: एक ने बुलेट के लिए तोड़ दी शादी तो दूसरे ने दुल्हन को माना दहेज, मेहमानों ने गाया राष्ट्रगान