आमतौर पर देखा जाता है कि सौतेले भाई-बहनों का रिश्ता कोई बहुत ज्यादा अच्छा नहीं होता है. वो बात अलग है कि कई बार इनकी बॉन्डिंग अच्छी भी हो जाती है. चूंकि ये रिश्ता खून का होता है, ऐसे में ये एक परिवार की तरह ही होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे भाई-बहन के रिश्ते के बारे में बताएंगे, जिन्होंने परिवार बनने के बजाय एक साथ परिवार बना लिया है.
पिता तो कभी नहीं चाहते थे कि उनके दो बच्चों का एक-दूसरे से कभी आमना सामना भी हो, लेकिन सोशल मीडिया के ज़माने में न सिर्फ उनकी इस चाह पर पानी फिरा बल्कि उनके दोनों बच्चे भाई-बहन की तरह मिलने और रहने के बजाय पति-पत्नी की तरह घर बसाने के लिए जंग लड़ रहे हैं. ये कहानी स्पेन की रहने वाली एना पारा और उनके सौतले भाई डेनियल पारा की है, जो पति-पत्नी बनने के लिए बेकरार हैं.
इश्क में पड़े गए सौतेले भाई-बहन
20 साल की एना पारा की मुलाकात जब पहली बार अपने सौतेले भाई डेनियल पारा से हुई, तो उसकी उम्र महज 17 साल थी. एना की मां ने उसे बताया था कि उसके पिता उन दोनों को छोड़कर दूसरा परिवार बसा चुके हैं और उनका एक बेटा भी है. एना ने उसके बाद फेसबुक से अपने पिता की प्रोफाइल पर जाकर अपने सौतेले भाई डेनियल को ढूंढ निकाला. उन दोनों में सोशल मीडिया पर बातें हुईं और आखिरकार एना ने बताया कि वो उसकी सौतेली बहन है. दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार की ओर बढ़ने लगी.
2 बच्चे पैदा कर लिए, पर शादी नहीं हुई
कुछ दिनों तक बचने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक्सेप्ट किया और वे कपल बन गए. हालांकि दुनिया के सामने वे छिपे रहे. इस दौरान उनके दो बच्चे भी हो गए. अब कपल इस रिश्ते को लोगों के सामने लाना चाहता है, लेकिन वे कानूनन शादी नहीं कर सकते क्योंकि उनका रिश्ता सौतले भाई-बहन का है. स्पेनिश सिविल कोड ऐसे रिश्तों को मान्यता नहीं देता. ये कहानी वायरल होने के बाद लोग इन्हें भाई-बहन होकर ऐसी हरकत करने के लिए भला-बुरा भी सुना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 14:57 IST