स्पोर्ट्स शूज़ पहने दिखी एयर होस्टेस, वायरल हुई फोटो, लोग बोले- ‘नियमों को तोड़ने के लिए बधाई!’

फ्लाइट में यात्रा करने वाले लोग एयर होस्टेस या फ्लाइट के अन्य कर्मी दलों के लुक को देखकर काफी प्रभावित होते हैं. कारण ये है कि वो सिर से लेकर पैर तक बने-ठने रहते हैं. उनके कपड़े बेहद सलीके वाले होते हैं और पहनावा प्रोफेशनल होता है. यही नहीं, पुरुष फ्लाइट कर्मी ऑफिशियल शूज़ पहने नजर आता है वहीं महिला एयर होस्टेस हाई हील्स में दिखती हैं जो उनके लुक को और भी ज्यादा प्रोफेशनल बनाती हैं. देखने में ये पहनावा भले ही आकर्षक लगे पर महिलाओं के लिए लंबे वक्त तक हील्स पहने रहना मुश्किल होता है. ऐसे में जब कोई एयर होस्टेस स्पोर्ट्स शूज (Air hostess wearing sports shoes) में नजर आए तो उन्हें देखकर हैरानी तो होती है. ऐसी ही हैरानी इन दिनों एक वायरल फोटो को देखकर लोगों को हो रही है.

दीक्षा मिश्रा नाम की एक लिंक्डइन यूजर ने हाल ही में एक फोटो (Air hostess in sports shoes) शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में एक एयर होस्टेस हील्स (Akasa Air flight attendant viral photo) की जगह जूते पहने नजर आ रही है. हैरानी ये है कि एयर होस्टेसेज को हील्स पहनना जरूरी होती है पर ऐसा कम ही देखा गया है कि एयर होस्टेस स्पोर्ट्स शूज में हों!

सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं. (फोटो: Linkedin/Diksha Mishra)

स्पोर्ट्स शूज पहने दिखी एयर होस्टेस
इस फोटो को पोस्ट करते हुए दीक्षा ने लिखा- “हाल ही में मैंने अकासा एयर के विमान में यात्रा की और एक बदलाव को देखकर हैरानी हुई, साथ में खुशी भी हुई. जो फोटो को मैंने शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि एयर होस्टेस अपने नए यूनिफॉर्म में कितनी कंफर्टेबल है. सर्विसेज के लिए जानलेवा हील पहनने की अब जरूरत ही नहीं है. ये बेहद आरामदायक है और लंबे वक्त से ये बदलाव होने की जरूरत थी. नियमों को तोड़ने के लिए अकासा एयर को बधाई. एविएशन इंडस्ट्री में अपने कार्यों के लिए शुभकामनाएं.”

air hostess sports shoes in flight 2

अकासा एयर ने अपने कर्मियों को आराम देने के लिए ऐसे ड्रेस कोड को चुना है. (फोटो: Instagram/akasaair)

कंपनी ने कर्मियों के आराम के चलते शुरू किया था ऐसा ड्रेस कोड
आपको बता दें कि अकासा एयर भारतीय कंपनी एसएनवी एविएशन का एक एयरलाइन ब्रांड है. इसे राकेश झुनझुनवाला, विनय दुबे और आदित्य घोष ने मिलकर 2021 में शुरू किया था. इस एयरलाइन कंपनी की यही सबसे बड़ी खासियत है कि ये अपने कर्मचारियों को आराम मेहसूस कराने के लिए स्पोर्ट्स शूज पहनने की इजाजत देता है.

साथ में इनके कपड़े भी काफी आरामदेय हैं. वायरल फोटो पर कमेंट कर लोगों ने एयरलाइन कंपनी को सराहा है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.