स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में जया बच्चन ने की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा- बेकार औरत..आदत बिगड़ी हुई है

स्वरा
भास्कर
के
रिसेप्शन
में
नजर
आईं
जया
बच्चन

अपने
वेडिंग
रिसेप्शन
पर
एक्ट्रेस
स्वरा
भास्कर
ने
जहां
रंग-बिरंगा
लहंगा
पहना
हुआ
था,
वहीं,
फहाद
शेरवानी
में
नजर

रहे
थे।
दिल्ली
के
फार्महाउस
में
हुई
रिसेप्शन
पार्टी
में
बॉलीवुड
सितारों
से
ज्यादा
राजनीतिक
लोगों
ने
शिरकत
की।
वहां
पर
राज्यसभा
सांसद
और
एक्ट्रेस
जया
बच्चन
भी
नजर
आईं।

जया
बच्चन
के
चेहरे
पर
नजर
आया
मास्क

जया
बच्चन
ने
इस
पार्टी
में
सफेद
और
पीले
रंग
के
सूट
और
दुपट्टे
में
नजर
आई
थीं।
जया
बच्चन
के
सिंपल
लुक
से
सबका
ध्यान
अपनी
तरफ
खींचा।
इसके
अलावा
जया
बच्चन
ने
अपने
चेहरे
पर
मास्क
भी
लगा
रखा
था
जो
कि
लोगों
का
ध्यान
भटका
रहा
था।

लोगों ने उड़ाया जया बच्चन का मजाक

लोगों
ने
उड़ाया
जया
बच्चन
का
मजाक

इस
रिसेप्शन
पार्टी
में
जया
बच्चन
ही
अकेली
ऐसी
शख्स
तीं
जो
मास्क
लगाकर
घूम
रही
थीं।
जया
बच्चन
ने
दिल्ली
में
फैले
एनफ्लुएंजा
वायरस
से
खुद
को
बचाने
के
लिए
एहतियात
बरत
रखा
था।
वहीं
जया
बच्चन
को
मास्क
में
देखकर
कई
लोगों
ने
उनका
मजाक
भी
उड़ाया।

पैपराजी
पर
नहीं
भड़कीं
जया
बच्चन

वहीं
रिसेप्शन
पार्टी
में
मौजूद
पैपराजी
को
देखकर
जया
बच्चन
ने
कहा-
यहां
भी
मीडिया।
हालांकि
जया
बच्चन
पैपराजी
को
देखकर
ज्यादा
गुस्से
में
नजर
नहीं
आईं
और

ही
उन्होंने
भड़कते
हुए
किसी
से
कोई
गलत
बात
कही।
मास्क
लगाकर
पार्टी
में
एंट्री
करती
हुईं
जया
बच्चन
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है।
लोग
इस
वीडियो
को
देखने
के
बाद
जमकर
कमेंट्स
कर
रहे
हैं।

इसे भी पढ़ेंः जया बच्चन ने कंगना रनौत के साथ सरेआम की ऐसी हरकत, वायरल वीडियो ने मचाया हंगामाइसे
भी
पढ़ेंः
जया
बच्चन
ने
कंगना
रनौत
के
साथ
सरेआम
की
ऐसी
हरकत,
वायरल
वीडियो
ने
मचाया
हंगामा

जया के वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

जया
के
वीडियो
पर
लोगों
का
रिएक्शन

जया
बच्चन
का
वीडियो
देखने
के
बाद
एक
यूजर
ने
कमेंट
करते
हुए
लिखाहै-
अच्छा
है।
ये
मास्क
में
है।
वैसे
भी
कोई
इन्हें
देखना
नहीं
चाहता
है।
मुझे
नहीं
पता
कि
ये
लोग
इन्हें
कवर
ही
क्यों
करते
हैं।
वहीं
एक
और
शख्स
ने
कमेंट
करते
हुए
लिखा
है-
जब
तक
डांट
नहीं
खाएंगे,
मानेंगे
नहीं।
एक
सोशल
मीडिया
यूजर
ने
कमेंट
करते
हुए
लिखा
है-
आप
लोग
इनके
पीछे
क्यों
पड़े
रहते
हो।
इनको
भाव
ही
मत
दो।
आदत
बिगड़ी
हुई
है।
एक
बेकार
औरत
दूसरी
बेकार
औरत
के
फंक्शन
में
पहुंची
है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.