हमारी आंखों में आंखे डाल देख सके, उतना ऊंचा पूंछ पर खड़ा हुआ किंग कोबरा, देखें हैरतअंगेज VIDEO

चाहे उनका आकार या नस्ल कुछ भी हो, सांप दुनिया के सबसे डरावने जीवों में से एक होते हैं. किंग कोबरा को तो धरती के सबसे खतरनाक सांप में से एक माना जाता है. कोबरा के सामने आने पर ही कई बार लोगों को हार्ट अटैक आ जाता है. अब एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें एक सांप अपनी पूंछ के बल पर इंसानों की तरह खड़ा हो गया. इसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, ये सांप लगभग 6 फिट की ऊंचाई तक पूंछ के सहारे खड़ा हो सकता है, यानी सीधे-सीधे हमारी आंखों से आंखें मिला सकता है. या यूं कहें कि अगर इसे हमसे खतरा महसूस हुआ तो सीधे जमीन से खड़ा होकर हमारे सिर पर अटैक कर सकता है.

भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि 10 से 12 फ‍िट लंबा यह सांप कैसे अपनी पूंछ पर खड़ा हो गया. ऐसा लग रहा कि वह इंसानों की तरह किसी को देख रहा है. सांप ने इस दौरान किसी भी अन्य चीज का कोई सहारा नहीं लिया है जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं. सुशांत नंदा ने कैप्‍शन में लिखा, किंग कोबरा सचमुच खड़े हो सकते हैं. यहां तक कि किसी शख्‍स की आंखों से आंखे मिला सकते हैं. जब भी उनकी किसी से टक्‍कर होती है तो वे अपने शरीर का एक तिहाई हिस्‍सा जमीन से ऊपर उठा सकते हैं.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.