मोदी एक विजनरी लीडर
पाकिस्तानी यू-ट्यूबर सना अमजद ने पीएम मोदी के दौरे पर जनता की राय जाननी चाही। यहां की जनता ने उनसे कहा कि जब पीएम मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तो पाकिस्तान क्या दुनिया में किसी ने भी यह बात स्वीकार नहीं की थी कि एक चाय वाला कैसे देश चलाएगा? लोग यह मानने को ही नहीं तैयार थे कि पीएम मोदी एक विजनरी लीडर हैं। समय बदलने के साथ ही साबित हो चुका है कि पीएम मोदी को कम करके आंका गया था जो कि गलत था। आज भारत आईटी सेक्टर का हब बन चुका है। कश्मीर में भी वह काफी बेहतरीन तरीके से काम कर रहे हैं।
भारत की सुनता अंतरराष्ट्रीय समुदाय
पिछले आठ सालों में भारत ऐसी जगह पहुंच गया है जहां वह पाकिस्तान को आतंकी देश साबित करने की कोशिशों में लग गया है। मजे की बात है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी उसकी इस बात को सुन रहा है। मोदी को कमजोर करने की ही गलती आज पाकिस्तान भुगत रहा है, ये बात वहां की जनता ने एक यू-ट्यूब इंटरव्यू में कही हैं। भारत की कानून व्यवस्था, लॉबिंग और दूसरी चीजें पाकिस्तान से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। पीएम मोदी के आने के बाद भारत ने काफी तरक्की की है। देश की सरकार ने अति राष्ट्रवाद की नीति अपनाई हुई है और इससे उसे फायदा हो रहा है।
कश्मीर पर फेल हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान की जनता की मानें तो कश्मीर के बिना भारत के साथ रिश्ते अधूरे हैं। पाकिस्तानी जनता की मानें तो कश्मीर और गिलगित बाल्टीस्तान काफी भावनात्मक मसले हैं। इन्हें सुलझाए बिना दक्षिण एशिया में शांति नहीं आ सकती है। इसलिए कश्मीर के बिना पाकिस्तान और भारत का बात करना नामुमकिन हैं। लेकिन अब दुनिया कश्मीर मसले पर भारत की ही सुन रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत आर्थिक रूप से मजबूत है।
क्यों नहीं मिलता पाकिस्तानी पीएम को सम्मान
इस इंटरव्यू में जनता से पूछा गया था कि आखिर क्यों जो सम्मान भारत के प्रधानमंत्री मोदी को मिलता है, वह पाकिस्तान के पीएम को क्यों नहीं मिल पाता? इस पर जो जवाब मिला वह कुछ इस तरह से था, ‘भारत आर्थिक तौर पर पाकिस्तान से कहीं आगे है। हमारे देश के पीएम कहीं जाते हैं तो सबको लगता है कि ये पैसे मांगने ही आए हैं। हम वह मुल्क हैं जिसे दुनिया में सबके पैसे चुकाने हैं। हमारे देश के पीएम तो विदेश नीति ही ठीक से नहीं बना पा रहे हैं। आपसे तो कोई बात ही नहीं करना चाहता है।’