हमारे पीएम जहां जाते हैं, सबको लगता है पैसे मांगने ही आए हैं…पाकिस्‍तान में पीएम मोदी की हो रही जयकार

इस्‍लामाबाद: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछले दिनों पापुआ न्‍यू गिनी पहुंचे और जैसे उनका स्‍वागत हुआ, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। पापुआ न्‍यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पैर छूकर उनका अभिवादन किया। इसके बाद उनका ऑस्‍ट्रेलिया दौरा हुआ तो वहां के पीएम एंथोनी अल्‍बनीज ने तो उन्‍हें ‘बॉस’ तक कह डाला। जहां भारतीय पीएम पिछले हफ्ते अपने दौरे और कई दूसरे कामों में बिजी थे तो पाकिस्‍तान में पूर्व पीएम के खिलाफ क्‍या एक्‍शन लिया जाए, इस पर चर्चा हो रही थी। अब वहां की जनता खुद पीएम मोदी की तारीफ कर रही है और कह रही है कि आज भारत के पीएम ने दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है।

मोदी एक विजनरी लीडर
पाकिस्‍तानी यू-ट्यूबर सना अमजद ने पीएम मोदी के दौरे पर जनता की राय जाननी चाही। यहां की जनता ने उनसे कहा कि जब पीएम मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तो पाकिस्‍तान क्‍या दुनिया में किसी ने भी यह बात स्‍वीकार नहीं की थी कि एक चाय वाला कैसे देश चलाएगा? लोग यह मानने को ही नहीं तैयार थे कि पीएम मोदी एक विजनरी लीडर हैं। समय बदलने के साथ ही साबित हो चुका है कि पीएम मोदी को कम करके आंका गया था जो कि गलत था। आज भारत आईटी सेक्‍टर का हब बन चुका है। कश्‍मीर में भी वह काफी बेहतरीन तरीके से काम कर रहे हैं।
Pakistan Turkey Kashmir: क्‍या पाकिस्‍तान को किनारे कर रहा है तुर्की, G-20 सम्‍मेलन में शामिल होकर दिया बड़ा संदेश
भारत की सुनता अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय

पिछले आठ सालों में भारत ऐसी जगह पहुंच गया है जहां वह पाकिस्‍तान को आतंकी देश साबित करने की कोशिशों में लग गया है। मजे की बात है कि अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय भी उसकी इस बात को सुन रहा है। मोदी को कमजोर करने की ही गलती आज पाकिस्‍तान भुगत रहा है, ये बात वहां की जनता ने एक यू-ट्यूब इंटरव्‍यू में कही हैं। भारत की कानून व्‍यवस्‍था, लॉबिंग और दूसरी चीजें पाकिस्‍तान से कहीं ज्‍यादा बेहतर हैं। पीएम मोदी के आने के बाद भारत ने काफी तरक्‍की की है। देश की सरकार ने अति राष्‍ट्रवाद की नीति अपनाई हुई है और इससे उसे फायदा हो रहा है।
Bilawal Bhutto Kashmir: भारतीय सैनिक जितनी चाहें चाय पिएं…पीओके पहुंच बिलावल भुट्टो ने कश्‍मीर पर उगला जहर
कश्‍मीर पर फेल हुआ पाकिस्‍तान
पाकिस्‍तान की जनता की मानें तो कश्‍मीर के बिना भारत के साथ रिश्‍ते अधूरे हैं। पाकिस्‍तानी जनता की मानें तो कश्‍मीर और गिलगित बाल्टीस्‍तान काफी भावनात्‍मक मसले हैं। इन्‍हें सुलझाए बिना दक्षिण एशिया में शांति नहीं आ सकती है। इसलिए कश्‍मीर के बिना पाकिस्‍तान और भारत का बात करना नामुमकिन हैं। लेकिन अब दुनिया कश्‍मीर मसले पर भारत की ही सुन रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि भारत आर्थिक रूप से मजबूत है।

क्‍यों नहीं मिलता पाकिस्‍तानी पीएम को सम्‍मान
इस इंटरव्‍यू में जनता से पूछा गया था कि आखिर क्‍यों जो सम्‍मान भारत के प्रधानमंत्री मोदी को मिलता है, वह पाकिस्‍तान के पीएम को क्‍यों नहीं मिल पाता? इस पर जो जवाब मिला वह कुछ इस तरह से था, ‘भारत आर्थिक तौर पर पाकिस्‍तान से कहीं आगे है। हमारे देश के पीएम कहीं जाते हैं तो सबको लगता है कि ये पैसे मांगने ही आए हैं। हम वह मुल्‍क हैं जिसे दुनिया में सबके पैसे चुकाने हैं। हमारे देश के पीएम तो विदेश नीति ही ठीक से नहीं बना पा रहे हैं। आपसे तो कोई बात ही नहीं करना चाहता है।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.