हरियाणा: सीएम खट्टर का आदेश, प्रत्येक जिले में अविकसित ब्लॉक किए जाएंगे विकसित

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का अधिकारियों को आदेश दिए कि, प्रत्येक जिले में अविकसित ब्लॉक किए विकसित करने का काम शुरू करें।

Samachar

oi-Rahul Kumar

Haryana: CM Khattars order, undeveloped blocks will be developed in each district

मुख्यमंत्री
मनोहर
लाल
के
निर्देशानुसार
राज्य
सरकार
प्रत्येक
जिले
में
एक
अविकसित
ब्लॉक
की
पहचान
करने
और
उसे
विकसित
करने
के
लिए
ब्लॉक
परिवर्तन
योजना
लेकर
आई
है।
मुख्य
सचिव
संजीव
कौशल
ने
आज
प्रशासनिक
सचिवों
के
साथ
इस
संबंध
में
बैठक
की
अध्यक्षता
करते
अविकसित
ब्लॉकों
की
पहचान
करने
के
लिए
18
प्रतिबद्धता
तथा
9
प्रमुख
प्रदर्शन
संकेतक
(केपीआई)
को
अंतिम
रूप
दिया
गया।

कौशल
ने
कहा
कि
ब्लॉक
डेवलपमेंट
प्रोग्राम
के
तहत
प्रत्येक
जिले
से
एक
अविकसित
ब्लॉक
की
पहचान
की
जा
रही
है
तथा
गरीबी
उन्मूलन,
बुनियादी
ढांचे

शासन,
स्वास्थ्य
एवं
पोषण,
शिक्षा
एवं
कौशल
समानता
एवं
अधिकारिता,
जल
एवं
स्वच्छता,
ऊर्जा
प्रबंधन,
सामाजिक
विकास,
कृषि
एवं
सिंचाई
सहित
विभिन्न
केपीआई
के
आधार
पर
कार्य
शुरू
किया
जाएगा।
विभाग
द्वारा
प्राप्त
आंकड़ों
के
आधार
पर
इन
केपीआई
की
मासिक
और
त्रैमासिक
आधार
पर
नियमित
रूप
से
निगरानी
की
जाएगी।

हरियाणा: जनसंवाद कार्यक्रमों में शिकायतों की निगरानी होगी मुख्यालय स्तर परहरियाणा:
जनसंवाद
कार्यक्रमों
में
शिकायतों
की
निगरानी
होगी
मुख्यालय
स्तर
पर

उन्होंने
कहा
कि
चयनित
खण्डों
की
प्रतियोगिता
भी
आयोजित
की
जायेगी।
सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन
करने
वाले
ब्लॉक
को
पुरस्कृत
किया
जाएगा।
उन्होंने
विभागों
द्वारा
नियुक्त
नोडल
अधिकारियों
को
निर्देश
दिये
कि
वे
केपीआई
के
आधार
पर
प्रत्येक
जिले
से
अविकसित
ब्लॉक
चिन्हित
करने
के
कार्य
में
तेजी
लाएं।
उन्होंने
कहा
कि
नोडल
अधिकारी
राज्य
के
अविकसित
ब्लॉक
की
प्रगति
रिपोर्ट
की
नियमित
निगरानी
और
करेंगे।

English summary

Haryana: CM Khattar’s order, undeveloped blocks will be developed in each district

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.