हिंदू-मुसलमान पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘राम-अबराम’ का पोस्टर हुआ आउट, अलग ही अवतार में दिखेंगे कल्लू

भोजपुरी फिल्म ‘राम अबराम’ का पोस्टर जारी हुआ है। इसमें एक तरफ तो अभिनेता कल्लू ने अपने माथे पर चंदन लगाया हुआ है, वहीं दूसरी ओर उनका मुस्लिम किरदार दिखाया गया है।

Bhojpuri

oi-Kusum Bhatt

Google Oneindia News


मुंबई,
5
अक्टूबर:

भोजपुरी
सुपरस्टार
अरविंद
अकेला
कल्लू
की
मोस्ट
अवेडेट
भोजपुरी
फिल्म
‘राम
अबराम’
का
पोस्टर
जारी
हुआ
है।
इस
पोस्टर
के
जारी
होते
ही
फिल्म
को
लेकर
दर्शकों
की
एक्साइटमेंड
10
गुना
ज्यादा
बढ़
गई
है।
ये
फिल्म
प्रांजल
फिल्म
क्रिएशन
के
बैनर
तले
बन
रही
है।
एक
तरफ
को
कल्लू
ने
अपने
माथे
पर
चंदन
लगाया
हुआ
है,
वहीं
दूसरी
ओर
उनका
मुस्लिम
किरदार
दिखाया
गया
है।
पोस्टर
देखने
के
बाद
से
ही
फैंस
इस
फिल्म
के
लिए
बेहद
एक्साइटेड
हो
गए
हैं।

Ram-Abram

एनबीटी
की
खबर
के
मुताबिक
फिल्म
को
लेकर
कल्लू
कहते
हैं
कि
इसका
पोस्टर
काफी
आकर्षक
है।
इसके
साथ
ही
एक्टर
की
मानें,
तो
पहली
बार
उन्हें
इस
तरह
की
फिल्म
में
काम
करने
का
मौका
मिला
है।
यही
कारण
है
कि
वे
इसे
लेकर
बेहद
एक्साइटेड
हैं।

कल्लू
बताते
हैं
कि
फिल्म
की
शूटिंग
में
उन्हें
काफी
मजा

रहा
है।
बता
दें
कि
फिल्म
का
निर्देशन
देवेंद्र
तिवारी
ने
किया
है।
डायरेक्टर
ने
बताया
कि
भोजपुरी
के
फैंस
जानते
हैं
कि
उनकी
कहानी
में
दम
होता
है
साथ
ही
ये
खूब
इंट्रस्टिंग
भी
होती
है।
वे
अकसर
सच्ची
घटनाओं
पर
आधारित
कहानियों
पर
ही
फिल्में
बनाया
करते
हैं।

बताते
चलें
कि
इस
फिल्म
में
ऋतु
सिंह,
चांदनी
सिंह,
रक्षा
गुप्ता,
बिनीत
विशाल
और
संजय
पांडेय
जैसे
बेहतरीन
कलाकार
शामिल
हैं।
फिल्म
की
कहानी
मनोज
पांडेय
द्वारा
लिखी
गई
है
वहीं
इसके
संगीतकार
छोटे
बाबा
हैं।
फिल्म
के
गानों
को
जल्द
ही
यूट्यूब
पर
रिलीज
किया
जाना
है।

ये भी पढ़ें : 'आदिपुरुष' पर मचे बवाल के बीच क्या फैंस को सचमुच 'राम' बनकर दिखाएंगे प्रभास? मेकर्स ने की ऐसी तैयारीये
भी
पढ़ें
:
‘आदिपुरुष’
पर
मचे
बवाल
के
बीच
क्या
फैंस
को
सचमुच
‘राम’
बनकर
दिखाएंगे
प्रभास?
मेकर्स
ने
की
ऐसी
तैयारी

English summary

Bhojpuri Film Ram Abram poster out fans are excited to see Arvind Akela Kallu

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.