हैलो! मैं जापान की बड़ी कंपनी से बोल रहा हूं… और दिल्ली के शख्स से ठग लिए 6.39 लाख, पूरी कहानी जानिए

नई दिल्ली: जापानी कंपनी बनाकर भारत में मेडिकल सेक्टर में बड़ी रकम इन्वेस्ट करने के नाम पर साउथ दिल्ली के एक शख्स से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उनसे 6 लाख 39 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। सपना दिखाया गया कि जापानी डेलिगेशन आपसे बहुत खुश हैं और भारत में आपको उनका सामान बेचने की डीलरशिप दी जा रही है।

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कप्तान है। यह मूलरूप से बीठलपुर गांव यूपी का रहने वाला है। फिलहाल यह मोलड़बंद एक्सटेंशन बदरपुर में रह रहा था। पूछताछ में इसने बताया कि ठगी के इस धंधे में उसके साथ जगपाल, दिलशाद और सूरज भी शामिल हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक मोबाइल, 18 बैंक अकाउंट के दस्तावेज और 520 रुपये बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि ठगों ने पिछले दिनों पीड़ित को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह जापान की एक बड़ी कंपनी से बोल रहा है। उनकी कंपनी भारत में मेडिकल सेक्टर में बड़ी रकम इन्वेस्ट करना चाहती है। वह उन्हें अच्छे कमीशन देने के साथ ही इंडिया में अपना डीलर भी बना सकते हैं। पीड़ित ठगों के झांसे में आ गए और उन्होंने डीलरशिप खोलने के नाम पर 6 लाख 38 हजार रुपये की पेमेंट कर दी। इस पैसे की ट्रांजेक्शन बदरपुर स्थित एक बैंक अकाउंट में हुई। यह अकाउंट गिरफ्तार आरोपी कप्तान के नाम पर था। पुलिस आरोपी तक जा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.