…1 लाख से भी महंगा था वो टेलीफोन, अब हुआ कबाड़, फोटो देख क्या बोले यूजर्स?

इंटरनेट पर एक पुराने हैंड्सफ्री फोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये 30 साल पहले एक विशिष्ट फोन था। जिसको लेकर यूजर्स ने कई कमेंट्स किए।

Bizarre

oi-Mukesh Pandey

Google Oneindia News
old commercial phone

पुराना
कॉमर्शियल
फोन
जो
कभी
बड़े-बड़े
कार्यालयों
की
शोभा
बढ़ाता
आज
उसकी
वैल्यू
कबाड़
से
बढ़कर
नहीं
है।
हालांकि
इस
तरह
की
चीजों
के
संजोकर
रखने
वाले
लोग
इसकी
मनचाही
कीमत
भी
पाते
हैं।
लेकिन
साइंस
और
टेक्नोलॉजी
की
दुनिया
में
अब
फोन
के
अपडेटेड
मॉडल

गए
हैं,
ऐसे
में
हैंड्सफ्री
फोन
का
जमाना
ही
नहीं
रहा।
ऐसे
में
पुराने
फोन
की
तस्वीरें
देख
लोगों
की
मिलीजुली
प्रतिक्रिया
देखने
को
मिली।
फोन
के
बैकसाइड
से
एक
तार
जुड़ा
रहता
था।
उस
समय
इसकी
कीमत
1295
डॉलर
यानी
वर्तमान
के
हिसाब
से
1
लाख
6
हजार
600
से
भी
अधिक
थी।

अब
दुनिया
के
सभी
देशों
में
स्मार्टफोन
का
चलन
हर
घर
में
है।
लेकिन
इससे
पहले
लोग
फोन
पर
बात
करने
के
लिए
बेसिक
टेलीफोन
सेट
का
इस्तेमाल
करते
थे,
जिसमें
डायल
पैड
पर
कई
संख्याएं
और
कई
विकल्प
चयन
करने
के
लिए
होते
थे।
लंबे
समय
तक
ये
दफ्तरों
में
रहा।
हालांकि
उस
वक्त
इसकी
कीमत
इतनी
होती
की
कई
छोटे
मोटे
दफ्तरों
में
इसे
नहीं
रखा
जाता
था।
वहीं
अब
इसका
दौर
ही
खत्म
हो
गया।
मोबाइल
फोन
आने
के
बाद
बेसिक
टेलीफोन
का
यूज
ही
नहीं
रहा।
मोबाइल
फोन
काफी
हल्का
और
पोर्टेबल
होने
के
चलते
अब
पूरी
तरह
फोन
के
लिए
इसी
का
उपयोग
होने
लगा।
ऐसे
में
टेलीफोन
का
अब
कार्यालयों
में
भी
कम
ही
प्रयोग
होता
है।

गर्म हो रही धरती, 2023 में टूटेगा रिकॉर्ड, 2000 साल में भी कभी नहीं चढ़ा होगा इतना पारा!गर्म
हो
रही
धरती,
2023
में
टूटेगा
रिकॉर्ड,
2000
साल
में
भी
कभी
नहीं
चढ़ा
होगा
इतना
पारा!

हैंड्सफ्री
फोन
से
बात
करती
एक
लेडी
का
वीडियो
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है।
इसे
अब
तक
7.4
मिलियन
बार
देखा
जा
चुका
है।
वीडियो
को
देख
एक
यूजर
ने
लिखा,
“यह
1993
में
पहले
से
ही
एक
विशिष्ट
फोन
था।”
जबकि
एक
अन्य
यूजर
ने
कंमेंट
बॉक्स
में
लिखा,
“ये
सबसे
पुराने
विज्ञापन
का
एक
हिस्सा
है,
जिसमें
लेडी
फोन
पर
बात
कर
रही
है।”

English summary

More expensive Old Commercial Hands-free Telephone Headset goes viral in video

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.