10 रुपये किलो लड्डू और बर्फी, 50 पैसे में समोसा-कचौड़ी, वायरल हुआ 1980 के रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड

Low Prices of Sweets and Snacks: समय बीतने के साथ-साथ पुरानी चीज़ों में लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ती जाती है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग ऐसी ही एंटीक चीज़ों का कलेक्शन या फिर पुरानी पर्चियों की भी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. चाहे ये 50-60 पहले के शादी के कार्ड हों या फिर गाड़ियों और राशन का पुराना बिल, लोगों का ध्यान खूब खींच रहे हैं. बुजुर्ग लोगों के लिए ये नोस्टैलजिया है तो जी जेनरेशन के लिए के लिए ये किसी अजूबे से कम नहीं है.

महंगाई के ज़माने में आजकल लोग अब से 30-40 साल पुरानी पर्चियों की फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर उन्हें शेयर कर रहे हैं. लोग इन्हें देखकर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. थोड़े दिन पहले गेहूं खरीदने की पर्ची वायरल हुई थी, तो लोग आज की रॉयल एनफील्ड का सालों पुराने बिल देखकर दंग रह गए थे. इसी सिलसिले में आज हम आपको दिखा रहे हैं 1980 में मिठाइयों और समोसे-कचौड़ी का रेट.

10-15 रुपये में मिलती थी एक किलो मिठाई
फेसबुक पर शेयर किए गए एक मेन्यू कार्ड में आप मिठाइयों का रेट देखेंगे तो दंग रह जाएंगे. आज हम जिस समोसे के लिए 10 से 15 रुपये खर्च कर रहे हैं, वायरल मेन्यू कार्ड में इसका रेट महज 50 पैसे है. इतना ही नहीं 10-15 रुपये में तो लड्डू, रसगुल्ले, काला जामन और रसमलाई जैसी मिठाई एक किलो ग्राम तक आ जा रही हैं. इस कार्ड में लगभग सारी मिठाइयां 20 रुपये के अंदर-अंदर ही मिल जा रही हैं. समोसे और कचौड़ी 1 रुपये में 2 आ रही हैं यानि 1 रुपये में नाश्ता पूरा हो सकता है.

वायरल हो रहा है मेन्यू कार्ड
वायरल हो रहे मेन्यूकार्ड को फेसबुक पर Gagret Hulchal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 20 फरवरी को शेयर किया गया है और अब तक हज़ारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. किसी यूजर ने लिखा उस दौर में प्यार और भावनाएं हुआ करती थीं. किसी ने बताया कि उस वक्त की 1 हज़ार सैलरी आज की 1 लाख रुपये के बराबर है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.