Living Underwater for 100 Days: कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिनकी कल्पना भी करना हमारे लिए मुश्किल होता है. हालांकि जो लोग एक्सपेरिमेंट्स और विज्ञान की दुनिया में रहते हैं, वे ऐसा करने में पीछे नहीं हटते. मसलन अंतरिक्ष में जाकर सालों तक रहना, जहां ग्रैविटी भी नहीं होती है या फिर कुछ ऐसी चीज़ों के बिना ज़िंदगी जीना, जो हमारे लिए बेहद ज़रूरी हैं.
एक ऐसे ही शख्स ने अजीबोगरीब चैलेंज लेते हुए तय किया है कि वो कोई दो-चार घंटे नहीं बल्कि 3 महीने और 10 दिन तक पानी के अंदर की दुनिया में ही रहेगा. ये शख्स कोई ऐसा-वैसा आदमी नहीं है, बल्कि दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी का एक प्रोफेसर है और वो ऐसा एक एक्सपेरिमेंट के तहत कर रहा है. उन्होंने तय किया है कि 100 दिन तक पानी के अंदर रहकर वो देखेंगे कि उनके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है.
1 मार्च से शुरू हुआ एक्सपेरिमेंट
प्रोफेसर का नाम जो डिटुरी है और उन्होंने अपना ये एक्सपेरिमेंट 1 मार्च से शुरू किया था. डॉक्टर डीप सी के तौर पर वो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं और अपने इस एक्सपेरिमेंट के बारे में वहां पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि 3 महीने तक समुद्र ही उनका घर होगा और समुद्री वातावरण को पुनर्जीवित करने के लिए वे ऐसा एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जो बायोमेडिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी कर चुके हैं और वे अब मेडिकल टेक्नोलॉजी में रिसर्च कर रहे हैं, ताकि कई बीमारियों का इलाज दिया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 14:44 IST