इस बार मार्च से मई के बीच ही चलने लगेगी लू
दिल्ली-एनसीआर में फरवरी में ही गर्मी का अहसास कराने के बाद मार्च भी गर्मी के तेवर कम नहीं होने जा रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार लू मार्च से मई के बीच ही चलने लगेगी। गर्मी को लेकर केंद्र सरकार भी एक्टिव मोड में आ गई है। केंद्र सरकार की तरफ से गर्मी को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। मंत्रालय ने लू के दौरान ‘क्या करें और क्या नहीं करें’ को लेकर निर्देश जारी किए हैं। साथ ही दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक घरों से बाहर निकलने से बचने की भी सलाह दी गई है।

दिल्ली एनसीआर में क्या है मौसम का हाल
दिल्ली में मंगलवार को सुबह सुहानी रही। न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
मार्च के पहले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह मौसम मिलाजुला रहने का अनुमान है। आईएमडी ने बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। वहीं, न्यूनतम पारा भी 13 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान 2 और 4 मार्च को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, 3 मार्च, 5 मार्च और 6 मार्च को आसमान साफ रहेगा।