1877 के बाद सबसे गर्म फरवरी का महीना, इस बदलाव को लेकर वैज्ञानिक भी हैरान

नई दिल्ली : देश में इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि देश में 1877 के बाद से इस साल फरवरी का महीना सबसे गर्म रहा। इस साल फरवरी में औसत अधिकतम तापमान 29.54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने इसे ‘ग्लोबल वार्मिंग’ से जोड़ते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी। खास बात है इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी अधिकतम के साथ ही न्यूनतम पारा भी सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। वहीं, दक्षिणी प्रायद्वीप और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के कठोर मौसम की स्थिति से बचने की संभावना है। इस बदलाव को लेकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं।

इस बार मार्च से मई के बीच ही चलने लगेगी लू
दिल्ली-एनसीआर में फरवरी में ही गर्मी का अहसास कराने के बाद मार्च भी गर्मी के तेवर कम नहीं होने जा रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार लू मार्च से मई के बीच ही चलने लगेगी। गर्मी को लेकर केंद्र सरकार भी एक्टिव मोड में आ गई है। केंद्र सरकार की तरफ से गर्मी को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। मंत्रालय ने लू के दौरान ‘क्या करें और क्या नहीं करें’ को लेकर निर्देश जारी किए हैं। साथ ही दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक घरों से बाहर निकलने से बचने की भी सलाह दी गई है।

delhi weather

Weather News: इस बार मार्च से ही चलेगी लू, चाय-कॉफी कम पीजिए, सरकार की आ गई सलाह
दिल्ली एनसीआर में क्या है मौसम का हाल
दिल्ली में मंगलवार को सुबह सुहानी रही। न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

फरवरी में मई वाली गर्मी, समय से पहले आखिर क्यों बढ़ रहा है तापमान, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
मार्च के पहले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह मौसम मिलाजुला रहने का अनुमान है। आईएमडी ने बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। वहीं, न्यूनतम पारा भी 13 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान 2 और 4 मार्च को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, 3 मार्च, 5 मार्च और 6 मार्च को आसमान साफ रहेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.