20 सालों से नंगे पैर चल रहा है ये शख्स, सर्जरी से बचने के लिए किया था शुरू, अब पड़ गई आदत!

अक्सर लोग अपने घरों में नंगे (Man remain barefoot for 20 years) पैर चलते हैं मगर बाहर जाने के लिए चप्पल से लेकर जूते तक कुछ भी पहना चुनते हैं. बिना फुटवियर पहने पैर में चोट भी लग सकती है और समाज में एक मानसिकता है कि सड़कों पर बिना चप्पल-जूते पहनकर टहलते लोगों को हेय दृष्टि से देखा जाता है और उन्हें गरीब समझा जाता है. पर अमेरिका का रहने वाला एक व्यक्ति दो दशक से जूते नहीं पहन रहा है और अब उसे फर्क ही नहीं पड़ता कि लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं.

अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut, USA) के रहने वाले 59 वर्षीय जोसेफ डीरूवो जूनियर (Joseph DeRuvo Jr.) को ये तो याद नहीं है कि उन्होंने जूते पहनना कब से बंद किया था पर उन्हें ये याद है कि साल 2002 में लॉन्च हुए पहले एपल आईफोन से 5 साल पहले उन्होंने इस फैसले को लिया था कि वो जूते नहीं पहनेंगे. फैसला लेने के पीछे कारण था पैर के अंगूठे में सूजन (bunions). दरअसल, लंबे वक्त तक कसे हुए स्पोर्ट्स शूज पहनकर जॉगिंग करने से उनके पैर के अंगूठे में सूजन आ गई थी जो काफी दर्दनाक थी. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी. सर्जरी से कुछ दिनों पहले ही जोसेफ ने जूते पहनना बंद कर दिया था क्योंकि उनका दर्द असहनीय हो गया था.

कभी-कभी बाहर सैंडल पहनने पर होना पड़ता है मजबूर
सर्जरी का दिन आने तक उनके दर्द में काफी कमी आ चुकी थी. इसलिए उन्होंने सर्जरी के लिए हामी नहीं भरी और बिना उसके ही धीरे-धीरे उनका पैर ठीक होने लगा. तब से ही वो नंगे पैर चलने लगे. उन्होंने जूते-चप्पल को त्याग दिया और अब 20 साल हो चुके हैं, उन्होंने जूते नहीं पहने. हालांकि, कई बार उन्हें मजबूरी में सैंडल पहननी पड़ती है.

अब हो चुकी है शख्स को आदत
दरअसल, जोसेफ का कहना है कि जब वो दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट्स में जाते हैं तो वहां उन्हें बिना चप्पल के एंटर नहीं करने दिया जाता. इस वजह से वो अपनी गाड़ी में पतली सी सैंडल रखते हैं जिसे उस दौरान पहन लेते हैं और फिर निकलते ही उतार देते हैं. जोसेफ का कहना है कि अब उन्हें एहसास ही नहीं होता कि उन्होंने जूते-चप्पल नहीं पहने हैं. जब वो सैंडल पहन लेते हैं, तब उन्हें ज्यादा अजीब लगता है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.