जब से सरकार ने 2000 रुपये के नोट बंद करने का एलान किया है, तब से लोगों के मन में इस बात की टेंशन है कि कैसे जल्द से जल्द वो अपने पास रखी नोटों को खर्च कर दें या फिर बैंक में बदल डालें. यूं तो सरकार ने नोट बदलने के लिए काफी टाइम दिया है और बिना हड़बड़ाए, लोग आराम से नोट बदल सकते हैं, पर भारतीय जल्दी घबरा जाते हैं और हड़बड़ी करने लगते हैं. बस लोगों की इसी आदत का फायदा एक दिल्ली के दुकानदार ने उठा लिया है. उसके दुकान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो लोगों से 2000 रुपये (Delhi shopkeeper 2000 rupees note scheme) का नोट मांग रहा है.
ट्विटर यूजर @sumitagarwal_IN ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है जो दिल्ली के जीटीबी नगर (GTB Nagar, Delhi) की एक दुकान की है. दुकान में एक संदेश ग्राहकों के लिए चिपका हुआ है. 2000 रुपये (Shopkeeper increase sale hack) के नोट बंद होने के बाद लोग इन नोटों को लेने से ही मना कर दे रहे हैं. पर ये दुकानदार तो बुला-बुलाकर लोगों से नोट ले रहा है. उसने नोटबंदी की इस अपदा में भी कमाल का अवसर खोज लिया है जिसे देखकर लोग उसकी तारीफ भी कर रहे हैं और कुछ उसकी स्कीम को बेतमतलब की बता रहे हैं.

ट्विटर पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है. (फोटो: Twitter/@sumitagarwal_IN)
दुकानदार ने 2000 की नोट को लेकर निकाली कमाल की स्कीम
ट्विटर पर शेयर की गई फोटो में दुकान के अंदर एक संदेश चिपका है. उसपर लिखा है- “2000 का नोट दीजिए और 2100 रुपये का सामान पाइए.” दुकान का नाम लिखा है, सरदार, शुद्ध मीट शॉप, जीटीबी नगर. दुकानदार लोगों से बुला-बुलाकर 2000 के नोट मांग रहा है और बदले में 2100 रुपये का सामान दे रहा है. इसमें दुकानदार की चालाकी ये है कि वो लोगों को उकसा रहा है कि उसके यहां से लोग 2000 रुपये का सामान खरीद लें. जब इतनी बिक्री हो जाएगी, तो 100 रुपये का कोई सामान देने में हर्ज नहीं है.
फोटो हो रही है वायरल
ये फोटो वायरल हो रही है, इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 1600 के करीब लाइक्स हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि हमारे देश में कितने तेजस्वी लोग हैं! वहीं एक ने कहा कि ये शख्स तो अर्थशास्त्री मालूम हो रहा है. एक ने कहा कि इससे सेल नहीं बढ़ेगी क्योंकि खरीददारी के लिए लोगों के पास 2000 की नोट होनी चाहिए जो काफी दुर्लभ हो चुका है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 06:00 IST