2000 rs Currency note: आज से बैंकों में 2000 रुपए के नोट को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए बैंकों ने खास तैयारी की है। लोगों के संभावित भीड़ को संभालने के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं।
Business
oi-Ankur Singh

2000
Rs
Currency
Note:
रिजर्व
बैंक
ऑफ
इंडिया
ने
2000
रुपए
के
नोट
को
बंद
करने
का
ऐलान
किया
था,
जिसके
बाद
आज
से
बैंकों
में
2000
के
नोट
के
बदले
दूसरे
नोट
बांटने
की
प्रक्रिया
की
शुरुआत
होने
जा
रही
है।
माना
जा
रहा
है
कि
बड़ी
संख्या
में
लोग
2000
के
नोट
को
बदलने
के
लिए
बैंक
पहुंचेंगे,
जिसको
देखते
हुए
बैंको
ने
अपनी
कमर
कर
ली
है।
बैंकों
ने
इसके
लिए
एक
खास
काउंटर
को
तैयार
किया
है,
जहां
पर
ग्राहक
अपने
2000
रुपए
के
नोट
को
बदल
सकेंगे
और
इसके
बदले
दूसरे
नोट
ले
सकेंगे।
बैंको
में
2000
रुपए
के
नोट
बदलने
आ
रहे
लोगों
के
लिए
खास
इंतजाम
किए
गए
हैं,
उनकी
लाइन
को
संभालने
के
लिए
अतिरिक्त
सुरक्षाकर्मी
तैनात
किए
गए
हैं।
बता
दें
कि
आरबीआई
ने
शुक्रवार
को
ऐलान
किया
था
कि
2000
रुपए
के
नोट
अब
चलन
में
नहीं
रहेंगे,
लिहाजा
इसे
बदलने
की
प्रक्रिया
आज
से
शुरू
हो
रही
है
और
यह
प्रक्रिया
सितंबर
माह
तक
चलेगी
2000
रुपए
के
नोट
को
बिना
कोई
आडी
कार्ड
दिए
या
फिर
स्लिफ
भरे
बदला
जा
सकता
है।
लेकिन
कुछ
बैंक
के
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
वह
सिर्फ
उन्ही
लोगों
को
नोट
बदलने
की
अनुमति
देंगे
जो
अपना
आईडी
कार्ड
दिखाएंगे।
कई
राज्यों
में
बैंकों
ने
स्थानीय
पुलिस
की
इसके
लिए
मदद
मांगी
है
ताकि
बैंक
में
आने
वाली
भीड़
पर
काबू
पाया
जा
सके।
बैंकों
की
ओर
से
लोगों
को
चेतावनी
दी
गई
है
कि
किसी
भी
तरह
की
अभद्रता
अगर
बैंक
में
की
गई
तो
उनके
खिलाफ
पुलिस
केस
दर्ज
कराया
जा
सकता
है।
बता
दें
कि
उत्तर
प्रदेश
में
12000
बैंकों
की
ब्रांचों
ने
फैसला
लिया
है
कि
वह
2000
रुपए
के
नोट
को
बदलने
के
लिए
अलग
से
काउंटर
बनाएंगे।
युनाइटेड
फोरम
ऑफ
बैंक
यूनियंस
के
प्रवक्ता
अनिल
तिवारी
ने
कहा
कि
बैंक
यह
अपेक्षा
नहीं
कर
रहे
हैं
कि
बहुत
बड़ी
संख्या
में
भीड़
आएगी
क्योंकि
सिर्फ
10
फीसदी
लोगों
के
पास
ही
2000
रुपए
के
नोट
हैं।
जिन
लोगों
का
बैंक
में
केवाई
हुई
है
वह
कितनी
भी
2000
रुपए
की
नोट
को
जमा
कर
सकते
हैं।
वहीं
जनधन
खातों
में
सिर्फ
10000
रुपए
तक
ही
2000
रुपए
के
नोट
जमा
किए
जा
सकते
हैं।
शर्मा
ने
कहा
कि
हम
लोगों
से
अपील
करते
हैं
कि
वह
फर्जी
2000
रुपए
के
नोट
लेकर
ना
आएं,
ऐसे
लोगों
के
खिलाफ
एफआईआर
दर्ज
कराई
जाएगी।
बैंक
मे
फर्जी
नोट
को
चेक
करने
के
लिए
पुख्ता
व्यवस्था
की
गई
है।
सोमवार
को
2000
रुपए
के
90
करोड़
रुपए
लखनऊ
के
बैंकों
में
कैश
के
जरिए
जमा
किए
गए
हैं।
English summary
2000 Rs Note exchange proces begin from today Banks prepare for rush.