2014 के बाद देश में क्या-क्या बदल गया, पीएम मोदी ने एक के बाद एक गिनाई ये बातें

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज भारत जो कुछ हासिल कर रहा है। उसके पीछे हमारे लोकतंत्र की ताकत है, हमारे संस्थानों की शक्ति है। उन्होंने कहा कि दुनिया आज देख रही है कि आज भारत में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार, निर्णायक फैसले ले रही है। प्रधानमंत्री ने पहले की सरकारों के दौरान खबरों की सुर्खियां और मौजूदा समय में खबरों की सुर्खियों को लेकर बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले हेडलाइन्स होती थी- इस सेक्टर में इतने लाख करोड़ रुपए का घोटाला, भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनता सड़कों पर उतरी। आज हेडलाइन्स होती है- भ्रष्टाचार के मामलों में एक्शन के कारण भयभीत भ्रष्टाचारी लामबंद हुए, सड़कों पर उतरे।

पहले और अब में क्या-क्या बदल गया?
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले शहरों में बम ब्लास्ट की हेडलाइन्स होती थी, नक्सली वारदातों की हेडलाइन्स होती थी। आज शांति और समृद्धि की खबरें ज्यादा होती हैं। पहले पर्यावरण के नाम पर प्रोजेक्ट रोके जाने की खबर आती थी। उन्होंने कहा कि अब कैसी खबरें आती है। पहले एयर इंडिया की बदहाली की खबरें आती थीं। अब विमानों की सबसे बड़ी डील की हेडलाइन बनती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप भी किसी के प्रेशर में न आएं बैलेंसिंग के चक्कर में पॉजिटिव खबरों को हेडलाइन बनाने का मौका न गवांए। यह वक्त भारत का है। दूसरे देश भी भारत को लेकर आशावान हैं।

‘इतना शुभ हो रहा है कि कुछ लोगों ने काला टीका लगाने का जिम्मा लिया है…’ पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
130 करोड़ का सामर्थ्य… कोई समस्या नहीं टिक पाती
पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ सरकार और सत्ता के माध्यम से समस्याओं का समाधान खोजने का रास्ता बहुत ही सीमित परिणाम देता है। लेकिन जब 130 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य जुटता है, जब सबका प्रयास लगता है, तो फिर देश के सामने कोई भी समस्या टिक नहीं पाती। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है। आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक संकट के बीच आज भारत का अर्थतंत्र मजबूत है, बैंकिंग सिस्टम मजबूत है, ये हमारे संस्थानों की ताकत है। उन्होंने कहा कि हमने दूर सुदूर तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई। ये हमारे संस्थानों की ताकत है। ये सफलता ही कुछ लोगों को चुभती है।

राहुल ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए माफी मांगी जाए… शशि थरूर ने बीजेपी नेताओं को दे दिया जवाब
पिछले 9 साल में 3 करोड़ से अधिक घर दिए
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चुनाव को देखते हुए किसानों के कर्ज माफी की घोषणाएं होती थी। लेकिन करोड़ों किसानों के पास बैंक खाते ही नहीं थे और किसी और स्रोतों से कर्ज लिया करते थे। उन्हें कर्ज माफी का कोई लाभ नहीं मिलता था। हमने इस परिस्थिति को भी बदला। पीएम किसान सम्मान निधि से अभी तक लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा गया है। गरीबों के लिए घर की योजना भी पहले थी, लेकिन उन योजनाओं की स्थिति क्या थी… ये सभी जानते हैं। हमारी सरकार ने इसे भी पूरी तरह बदला। अब घर का पैसा सीधे उस गरीब के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। हमने पिछले 9 साल में 3 करोड़ से अधिक घर बनाकर गरीबों को दिए हैं।

कुछ लोग लंदन में बैठकर भारत के लोकतंत्र पर उठा रहे सवाल… कर्नाटक के धारवाड़ में मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार
अब सरकार लोगों की परवाह करती है
पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकों में अब विश्वास है कि सरकार उनकी परवाह करती है, हमने शासन को मानवीय स्पर्श दिया है। उन्होंने कहा कि देश के संकल्पों पर जनता का आशीर्वाद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश जनता को आज सरकार पर उतना ही भरोसा है और सरकार को भी उनकी परवाह है। सुशासन में संवेदनशीलता जरूरी है। हमारी सरकार में संवेदनशीलता है और इसका प्रभाव दिख रहा है। यह सब विकास के लिए जरूरी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.