3 बार मिली CSK को हार तो कहने लगे ‘पनौती’, ‘प्रिंस’ ने अब गुजरात को हराकर ही दम लिया

चेन्नई: आईपीएल-2023 के क्वॉलिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया। इसके साथी ही चेन्नई ने फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। वह अब 28 मई का इंतजार करेगी, जहां दूसरे क्वॉलिफायर से उसकी भिड़ंत होगी। दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या की टीम हारकर भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। वह एलिमिनेटर के विनर से दूसरा क्वॉलिफायर खेलेगी। आज एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।शुरुआती 3 मैचों में मिली थी चेन्नई को हार, अब धोनी की टीम ने किया कमाल
खैर, यह आईपीएल इतिहास में चेन्नई की गुजरात पर पहली जीत है। इससे पहले 3 मैच खेले गए थे और तीनों में हार्दिक पंड्या की टीम ने धोनी की चेन्नई को हराया था। हालांकि, अब जब चेन्नई ने उसे हराया तो यह ‘सौ सुनार की एक लोहार’ जीत रही। दरअसल, 3 मैच जो चेन्नई हारी थी वो लीग के थ, लेकिन प्लेऑफ में हार्दिक पंड्या की टीम को हारने से बड़ा झटका लगा है। अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दोहरा संघर्ष करना पड़ेगा।

रुतुराज ने जड़ी लगातार चौथी हाफ सेंचुरी
रोचक बात यह है कि इन चारों ही मैच में चेन्नई के धाकड़ ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने हाफ सेंचुरी जड़ी। एक बार तो वह नर्वस नाइंटीज के भी शिकार हुए, लेकिन जो काम पिछले 3 मैचों में नहीं हो सका था इस बार उन्होंने कर दिखाया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके को रुतुराज ने गुजरात के खिलाफ एक बार फिर दमदार शुरुआत दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए डेवॉन कोन्वे के साथ मिलकर 87 रन जोड़े। उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का के दम पर 60 रन बनाए।

पनौती से बने प्रिंस…
यह उनका गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार चौथ अर्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने 48 गेंदों में 73, 49 गेंदों में 53, 50 गेंदों में 92 और अब 44 गेंदों में 60 रन ठोके। शुरुआती 3 मुकाबलों में टीम की हार मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें टीम के लिए अनलकी कहा, लेकिन इस बार जीत ने साबित कर दिया कि वह ही चेन्नई के असली प्रिंस हैं। उनकी इस दमदार पारी के दम पर चेन्नई ने 7 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम सभी विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। उसके लिए शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 42 रन ठोके, जबकि राशिद खान ने 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।

पांचवीं बार चैंपियन बनने से सिर्फ एक जीत दूर चेन्नई सुपरकिंग्स

MS Dhoni का वो मास्टरस्ट्रोक, जिससे उलटा पड़ गया गुजरात का गणित और 10वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्सIPL 2023: डॉट बॉल की जगह पहले क्वालीफायर में क्यों दिखे पेड़? जानकर BCCI के लिए बढ़ जाएगी मन में इज्जतDeepak Chahar: दीपक चाहर ने विजय शंकर को मांकड करने का किया प्रयास, तो कप्तान धोनी ने दिया ऐसा रिएक्शन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.