33 करोड़ की संपत्ति वाला Ex MLA जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, जानिए कौन हैं नरेन सोनोवाल

assam, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली असम सरकार के सहयोगी एजीपी के सदस्य नरेन सोनोवाल 2016 में नाहरकटिया निर्वाचन क्षेत्र से असम विधानसभा के लिए चुने गए थे।

India

oi-Rahul Kumar

Google Oneindia News
assam Police arrested richest former MLA Naren Sonowal for gambling

असम
के
सबसे
अमीर
पूर्व
विधायक
नरेन
सोनोवाल
को
गुरुवार
देर
रात
अवैध
जुआ
खेलने
के
आरोप
में
असम
पुलिस
ने
गिरफ्तार
किया
है।
नरेन
सोनोवाल
नाहरकटिया
निर्वाचन
क्षेत्र
से
विधायक
रह
चुके
हैं।
असम
पुलिस
ने
गुरुवार
रात
नरेन
सोनोवाल
को
अवैध
जुआ
गतिविधियों
में
शामिल
होने
के
आरोप
में
गिरफ्तार
किया।
पूर्व
विधायक
के
साथ
पुलिस
ने
6
अन्य
लोगों
को
भी
अरेस्ट
किया
है।

2016
के
चुनावों
में
सबसे
अमीर
उम्मीदवार,
असम
गढ़
परिषद
के
पूर्व
विधायक
नरेन
सोनोवाल
को
पुलिस
की
एक
टीम
ने
ऊपरी
असम
के
डिब्रूगढ़
शहर
के
बोइरागिमोथ
इलाके
से
गिरफ्तार
किया
था।
डिब्रूगढ़
पुलिस
ने
सोनोवाल
के
साथ
छह
और
आरोपियों
को
भी
गिरफ्तार
किया।
अन्य
छह
आरोपियों
की
पहचान
मुकुल
घोष,
महरोज
अहमद,
दीपेंद्र
दत्ता,
ऋत्विक
बरुआ,
अब्दुल
राशिद
और
दीपक
रंजन
के
तौर
पर
हुई
है।

डिब्रूगढ़
थाने
के
प्रभारी
अधिकारी
राजू
बहादुर
छेत्री
ने
बताया
कि,
पुलिस
ने
आरोपी
को
असम
गेम
एंड
बेटिंग
एक्ट,
1970
की
धारा
16
के
तहत
गिरफ्तार
किया
है।
मुझे
मिले
खुफिया
इनपुट
के
आधार
पर
हमने
गुरुवार
देर
रात
बोइरागिमोथ
इलाके
में
एक
घर
में
छापा
मारा
और
कुल
सात
लोगों
को
गिरफ्तार
करने
में
कामयाब
रहे।
अरेस्ट
किए
गए
सभी
लोग
अवैध
जुआ
गतिविधियों
में
शामिल
पाए
थे।

छापेमारी
के
दौरान
डिब्रूगढ़
पुलिस
को
मौके
पर
96,500
रुपये
की
नकदी,
एक
कार
और
दो
मोटरसाइकिलें
और
जुए
में
इस्तेमाल
किए
जाने
वाली
समाग्री
मिली
है।
उन्होंने
कहा
कि
हमने
डिब्रूगढ़
पुलिस
स्टेशन
में
150/2023
का
मामला
दर्ज
किया
है।
सोनोवाल
2016
में
नहरकटिया
निर्वाचन
क्षेत्र
से
असम
विधानसभा
के
लिए
चुने
गए
थे।

जुआ खेलना पड़ेगा अब महंगा, ऑनलाइन गेमिंग, रेसकोर्स और कैसीनो पर लगेगा इतने प्रतिशत GSTजुआ
खेलना
पड़ेगा
अब
महंगा,
ऑनलाइन
गेमिंग,
रेसकोर्स
और
कैसीनो
पर
लगेगा
इतने
प्रतिशत
GST

एसोसिएशन
ऑफ
डेमोक्रेटिक
रिफॉर्म्स
(एडीआर)
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
वह
2016
और
2021
के
असम
विधानसभा
चुनाव
लड़ने
वाले
सबसे
अमीर
उम्मीदवारों
में
से
एक
थे।
जिनकी
घोषित
संपत्ति
33
करोड़
रुपये
थी।
चुनावी
हलफनामें
में
सोनोवाल
ने
अपनी
आय
का
ज्ञात
स्रोत
उनका
वेतन
और
व्यवसाय
बताया
है
जबकि
उनकी
पत्नी
की
आय
व्यवसाय
से
है।

Recommended
Video

झाबुआ:
जुआ
खेलने
बॉर्डर
पार
कर
जाते
थे
जुआरी,पुलिस
ने
की
बड़ी
कार्यवाही

English summary

assam Police arrested richest former MLA Naren Sonowal for gambling

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.