Robin Bansal Rank: इस बार UPSC CSE में रोबिन बंसल ने 135वीं रैंक प्राप्त की है। अपने सपनों के पीछे भागने के लिए रॉबिन ने 36 लाख रुपये का पैकेज छोड़ा।
India
oi-Kusum Bhatt

UPSC
CSE
2022
Robin
Bansal:
हाल
ही
में
सिविल
परीक्षा
के
परिणाम
घोषित
हुए
हैं।
परिणाम
सामने
आने
के
बाद
से
ही
परीक्षा
में
परचम
लहराने
वालों
के
घर
बधाईयों
को
तांता
लगा
हुआ
है।
इस
कड़ी
में
लहरागागा
के
रोबिन
बंसल
ने
135
वीं
रैंक
हासिल
की
है।
रोबिन
बंसल
को
मिल
रही
बधाईयां
रोबिन
बंसल
ने
पूरे
इलाके
का
नाम
रोशन
किया,
जिसके
बाद
लहरागागा
के
विधायक
वरिंदर
गोयल
और
पूर्व
वित्त
मंत्री
परमिंदर
सिंह
ढींढसा
ने
घर
पहुंचकर
उन्हें
और
उनके
परिवार
को
बधाईयां
दीं।
इतना
आसान
नहीं
था
पहुंचना
आज
हर
ओर
से
मिल
रही
बधाईयों
और
यूपीएससी
में
इस
रैंक
को
पाना
इतना
भी
आसान
नहीं
था।
रोबिन
को
ये
सफलता
तीन
बार
असफल
होने
के
बाद
मिली।
रोबिन
की
जिद
इतनी
ज्यादा
थी
कि
सफलता
ने
आखिरकार
घुटने
टेक
दिए।
लगातार
अपनी
मंजिल
को
पाने
के
लिए
कोशिश
कर
रहे
रोबिन
ने
सिविल
परीक्षा
परिणाम
2022
में
135वां
रैंक
हासिल
किया
है।
36
लाख
रुपये
की
नौकरी
छोड़ी
रोबिन
के
पिता
विजय
बंसल
ने
आजतक
संग
बातचीत
में
बताया
कि
IIT
में
रोबिन
को
36
लाख
रुपये
का
पैकेज
मिला
था।
एक
साल
तक
रोबिन
ने
नौकरी
भी
की
लेकिन
फिर
UPSC
की
तैयारी
के
लिए
नौकरी
छोड़
दी।
रोबिन
की
बहन
एलिजा
बंसल
साल
2018
के
AIIMS
की
परीक्षा
में
टॉपर
रह
चुकी
हैं।
ऐसे
में
अब
भाई
की
सफलता
के
बाद
घर
में
खुशियों
का
माहौल
बना
हुआ
है।
तीन
बार
फेल
होने
पर
भी
नहीं
हारेरोबिन
इससे
पहले
तीन
बार
मेन्स
क्लीयर
कर
चुके
थे।
अब
जाकर
चौथे
अटेम्प्ट
में
उन्हें
सफलता
मिली।
रोबिन
बताते
हैं
कि
वे
आईपीएस
अधिकारी
बनकर
पुलिस
की
डंडे
की
नीति
को
प्यार
में
बदलना
चाहते
हैं।
रोबिन
ने
अपनी
सफलता
का
श्रेय
माता-पिता,
शिक्षकों,
शुभचिंतकों
और
भगवान
को
दिया
है।
बताते
चलें
कि
इस
बार
UPSC
CSE
2022
में
933
कैंडिडेट्स
का
सिलेक्शन
हुआ
है।
इसमें
613
पुरुष
और
320
महिला
कैंडिडेट्स
हैं।
345
कैंडिडेट्स
जनरल
कैटेगरी
के
हैं।
English summary
UPSC CSE 2022 Robin Bansal marked 135 rank and left 36 lakh package for civil services