40 लाख रुपये देकर युवक बना सब इंस्पेक्टर, बजट सत्र के बीच में युवराज सिंह ने फोड़ा भर्ती घोटाले का बम, जानिए पूरा मामला

अहमदाबाद: पिछले हफ्ते सामने आया था कि अहमदाबाद की एक लड़की बिना पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) की परीक्षा दिए ही गांधीनगर स्थित कराई पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग के पहुंच गई थी। अभी यह मामला ठंडा नहीं पड़ा कि विद्यार्थी नेता युवराज सिंह जाडेजा ने पीएसआई की भर्ती में घोटाले का बम फोड़ा है। युवराज सिंह जाडेजा ने सबूतों के साथ आरोप लगाया है कि एक उम्मीदवार जिसका नाम पीएसआई की रिजल्ट में नहीं है। वह ट्रेनिंग ले रहा है। छात्र नेता की पहचान रखने वाले युवराज सिंह का कहना है कि वडोदरा के इस युवक ने 40 लाख रुपये की रिश्चत देकर बिना किसी लिखित और शरीरिक परीक्षा को पास किए ही सीधे पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। युवराज ने कहा कि सफल उम्मीदवारों की सूची में मूयर तड़वी का नाम है।

एसआईटी से जांच की मांग
युवराज सिंह जाडेजा का कहना है कि 2021 में एएसआई और PSI की परीक्षा हुई थी। कुल 1382 में से 10 की भर्ती इसी प्रकार से हुई है। जाडेजा ने मांग की है कि भर्ती करने वाले बोर्ड के सभी सदस्यों के निलंबन और बर्खास्तगी के साथ घटना की पूरी जांच की जाए। युवराज सिंह का दावा है कि वडोदरा के मूयर तड़वी को ट्रेनिंग ज्वाइन करने के बाद पहली सैलरी भी मिल चुकरी है। जालसासी करके पीएसआई बनने वाले इस युवक से वसूली करके जुर्माना लगाया जाए। जाडेजा ने मांग की है कि सरकार 2014 के बाद हुई सभी भर्तियों की जांच करे। तो वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है।

डीजीपी ने दिए जांच के आदेश
विद्यार्थी नेता युवराज सिंह जाडेजा को आरोपों के बाद गुजरात पुलिस के इंचार्ज डीजीपी विकास सहाय ने तमाम उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट की जांच के आदेश दिए हैं। पीएसआई जिस भर्ती परीक्षा पर युवराज सिंह उंगली उठाई है। उसका रिजल्ट मार्च, 2021 में आ गया था। युवराज सिंह जाडेजा ने दो साल बाद इस परीक्षा को कठघरे में खड़ा किया है। तब राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी थे और डीजीपी आशीष भाटिया थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.