Aadhaar Card Update: आधार को ऑनलाइन अपडेट करना है तो तीन महीने का मौका, सरकार ने मुफ्त कर दी सर्विस, फिर लगेगी फीस

नई दिल्ली: अगर आप अपने आधार को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको अब एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। यूआईडीएआई के मुताबिक, अब आधार अपडेट कराने के लिए आपको पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि यह सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट कराने पर ही मिलेगी। अगर आधार होल्डर्स अपना आधार अपडेट कराने के लिए फिजिकल काउंटर पर जाते हैं तो इसके लिए रुपये देने होंगे। UIDAI ने बताया कि आधार होल्डर्स को इस फ्री आधार अपडेट की सुविधा का फायदा तीन महीने के लिए मिलेगा। आधार कार्ड होल्डर्स 15 मार्च, 2023 से लेकर 14 जून, 2023 तक अपने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं।

Rules Changes From April 1, 2023: 31 मार्च से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, अप्रैल में होने जा रहे ये बड़े बदलाव

लगते हैं इतने रुपये

अभी आधार कार्ड किसी भी तरह के अपडेट के लिए लोगों को 50 रुपये की फीस देनी होती है। आधार केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट करने पर 50 रुपये फीस देने होगा। इससे पहले, निवासियों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। ऑनलाइन भी आधार अपडेट करने पर फीस लगती थी। हालांकि अब यह फ्री कर दी गई है। ऐसे में आधार कार्ड होल्डर्स सरकार की इस छूट का फायदा उठा सकते हैं।

ना कोई OTP और ना मेसेज, खाते से निकले 5 लाख, चेक बाउंस हुुआ तो पता चला फ्रॉड का

आधार बेहद जरूरी

सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है। इसका फायदा उन लोगों को ज्यादा मिलेगा जिन्होंने पिछले कई वर्षों से अपने आधार को अपडेट नहीं किया है। अब आधार को अपडेट करना काफी आसान है। घर बैठे यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आप दस मिनट के अंदर अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसके बाद ही आप इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.