AAP का दावा- संजय सिंह के करीबियों के घर पर ED मार रही छापा, आबकारी घोटाले से जुड़ा है मामला

ईडी संजय सिंह के करीबियों के घर छापे मार रही है। ये दावा खुद संजय सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि जब उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो उनके सहयोगियों को निशाना बनाया जाने लगा।

India

oi-Ashutosh Tiwari

Google Oneindia News
delhi


ED
raids
Sanjay
Singh’s
aides:

आम
आदमी
पार्टी
ने
दावा
किया
है
कि
प्रवर्तन
निदेशालय
सांसद
संजय
सिंह
के
करीबियों
के
घर
छापा
मार
रही
है।
ये
कार्रवाई
दिल्ली
आबकारी
घोटाले
में
हो
रही
और
राजनीति
से
प्रेरित
है।
ऐसे
में
पार्टी
इसका
विरोध
करती
है।
इसको
लेकर
संजय
सिंह
ने
भी
मोदी
सरकार
पर
हमला
बोला
है।

संजय
सिंह
ने
ट्वीट
कर
लिखा
कि
मोदी
की
दबंगई
अपने
चरम
पर
है।
मैं
मोदी
की
तानाशाही
के
खिलाफ
लड़
रहा
हूं।
ईडी
की
फर्जी
जांच
पूरे
देश
के
सामने
उजागर
हुई।
ईडी
ने
अपनी
गलती
स्वीकार
की,
जब
कुछ
भी
नहीं
मिला
तो
ईडी
अब
उनके
सहयोगी
अजीत
त्यागी
और
सर्वेश
मिश्रा
के
घर
पर
छापे
मार
रही
है।

वहीं
संजय
सिंह
ने
एक
वीडियो
मैसेज
जारी
करते
हुए
कहा
कि
आज
सुबह
मुझे
पता
चला
कि
मेरे
सहयोगियों
के
घर
छापे
मारे
जा
रहे,
लेकिन
मैं
साफ
कर
देता
हूं
कि
मैं
मोदी
से
डरूंगा
नहीं,
चाहे
सुप्रीम
कोर्ट
जाना
पड़े
या
हाईकोर्ट।
ये
जबरदस्ती
की
गुंडागर्दी
है।
ये
उन्हें
प्रताड़ित
करने
की
कोशिश
है।
सर्वेश
के
पिता
कैंसर
से
पीड़ित
हैं
ये
जुर्म
की
इंतेहा
है।
चाहे
जितना
जुर्म
करो
लड़ाई
जारी
रहेगी।


सिसोदिया
और
जैन
के
सहयोगियों
पर
भी
हुई
थी
कार्रवाई

आपको
बता
दें
कि
इस
मामले
में
AAP
नेता
सत्येंद्र
जैन
पिछले
साल
गिरफ्तार
हुए
थे,
जबकि
मनीष
सिसोदिया
की
गिरफ्तारी
इस
साल
हुई।
उनके
सहयोगियों
के
घर
पर
भी
ईडी-सीबीआई
छापेमारी
कर
चुकी
है।

West Bengal: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल के समर्थन में आईं ममता बनर्जी, कांग्रेस ने दिया झटकाWest
Bengal:
केंद्र
के
अध्यादेश
के
खिलाफ
केजरीवाल
के
समर्थन
में
आईं
ममता
बनर्जी,
कांग्रेस
ने
दिया
झटका


गलती
से
चार्जशीट
में
आया
नाम?

इससे
पहले
संजय
सिंह
ने
दावा
किया
था
कि
ईडी
ने
कोर्ट
में
ये
स्वीकार
किया
है
कि
ईडी
ने
गलती
से
उनका
नाम
चार्जशीट
में
लिखा
था।
इसके
लिए
वो
मानहानि
का
मुकदमा
करेंगे,
जो
ईडी
डायरेक्टर
संजय
कुमार
मिश्रा
और
आबकारी
घोटाले
मामले
की
जांच
कर
रहे
जांच
अधिकारी
जोगेन्दर
के
खिलाफ
होगा।

Recommended
Video

PM
Modi
Degree
Case:
Ahmedabad
Court
से
Arvind
Kejriwal,
Sanjay
Singh
को
नया
समन
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

delhi liquor scam AAP claims – ED is raiding the house of Sanjay Singh aides

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.