Adani: अदाणी परिवार में जल्द गूंजेगी शहनाई, छोटे बेटे जीत अदाणी की हुई सगाई, जानें कौन हैं होने वाली बहू


जीत अदाणी-दिवा शाह
– फोटो : Social Media

विस्तार

अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी की सगाई हो गई। गौतम अदाणी  के छोटे बेटे जीत अदाणी ने 12 मार्च को एक हीरा कारोबारी की बेटी के साथ सगाई कर ली है। अदाणी परिवार की होने वाली छोटी बहू दीवा शाह हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। उनकी सगाई जीत अदाणी के साथ अहमदाबाद में रविवार को हुई।

उनके पिता जैमिन शाह सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। ये कंपनी मुंबई और सूरत से कारोबार करती है। इसकी स्थापना चीनू दोशी और दिनेश शाह ने की थी। फिलहाल जिगर दोशी, अमित दोशी, योमेश शाह, जैमिन शाह इस कंपनी के निदेशक हैं।  बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अदाणी समूह लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच परिवार के छोटे बेटे के सगाई की खबर सामने आई है।

जीत अदाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एपलाइड साइंसे से अपनी पढ़ाई की है। वह 2019 में अदाणी समूह से जुड़े हैं। वर्तमान में वे समूह के फाइनेंस डिविजन के उपाध्यक्ष हैं। बता दें कि गौतम अदाणी के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे करण अदाणी की शादी सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि श्रॉफ से हुई है। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.