Amit Shah Uttarakhand Visit : आज हरिद्वार आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, तीन कार्यक्रमों में होंगे शामिल


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुकुल, ऋषिकुल और पतंजलि में होने वाले तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों का पहरा रहेगा।

बुधवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर बी. मुरुगेशन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफ किया। गृहमंत्री की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा तीन बटालियन पीएसी, तीन बीडीएस की टीम मुस्तैद रहेंगी।

G-20 Ramnagar: 20 देशों के मुख्य विज्ञान सलाहकारों ने चार एजेंडों पर किया मंथन, तैयार किया कॉन्सेप्ट नोट

बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था बी. मुरूगेशन ने कहा कि सुरक्षा ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारी और कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाॅइंट नहीं छोड़ेंगे। डीआईजी सिक्योरिटी राजीव स्वरूप ने कहा कि कहीं पर भी कोई चूक नहीं होनी चाहिए। डीआईजी इंटेलिजेंस डॉ. वाईएस रावत ने कहा कि वीवीआईपी की ड्यूटी में हर प्वाइंट पर ध्यान देना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.