Amritpal Singh Nabbed: अमृतपाल का आखिरी वक्त तक इंतजार करती रही पंजाब पुलिस, ऐसे आया पकड़ में

चंडीगढ़: आखिरकार पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया (Waris Punjab De Chief) अमृतपाल सिंह को पकड़ ही लिया। अमृतपाल (Amritpal Singh) और उसके साथियों को बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया। अजनाला कांड (Ajnala Kand) के बाद पंजाब पुलिस पर काफी सवाल उठ रहे थे साथ ही विपक्षी दलों ने भी सख्त एक्शन की मांग की थी। अमृतपाल को जल्द पकड़ने की योजना बनाई गई और इस बार उसे केंद्र का भी साथ मिला। हालांकि अमृतपाल को पकड़ना आसान नहीं था इसलिए पुलिस ने फुलप्रूफ प्लान बनाया। अमृतपाल को पकड़ने के लिए उसके पूरे गांव की रेकी की गई और आखिरी वक्त तक उस मौके का इंतजार किया गया जिसकी तैयारी पुलिस ने की थी। अमृतसर स्थित अमृतपाल का गांव जल्लुपुर खेड़ा गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर थी। पुलिस अमृतपाल को उसके गांव में नहीं पकड़ना चाहती थी क्योंकि मामला बिगड़ सकता था। इसलिए पुलिस ने उसके गांव से निकलने का इंतजार किया और जैसे ही वह काफिले के साथ बाहर निकला पुलिस उसके पीछे पड़ गई।

अमृतपाल के पीछे पुलिस तो पड़ गई लेकिन उसे यहां भी पकड़ना आसान नहीं था। क्योंकि उसके साथ कई दूसरे लोग असलहा लिए चलते हैं और कई गाड़ियों में होते हैं। पुलिस को पिछली घटना याद थी इसलिए वह अमृतपाल को उसके साथियों से अलग करना चाह रही थी। पुलिस ने शाहकोट के पास अमृतपाल के गाड़ी को टक्कर मारी और पलक झपकते उसके 6 साथियों को पकड़ लिया। साथी तो पकड़े गए लेकिन अमृतपाल यहां भी पुलिस को चकमा देकर दूसरी गाड़ी में बैठकर भाग जाता है। जैसे ही वह भागता है पुलिस उसका पीछा करती है। बताया जाता है कि पुलिस 2 घंटे तक उसका पीछा करती रही उसके बाद वह पकड़ में आया।

पुलिस को यह पहले से पता था कि अमृतपाल के साथ भीड़ होती है जिसमें कई हथियारबंद लोग भी शामिल होते हैं। अमृतपाल इन लोगों के इमोशन का भी फायदा उठाता है। शनिवार सुबह से पुलिस ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया था। अमृतपाल को आज दो सभाओं को संबोधित करना था और पुलिस को इससे पहले ही उसे गिरफ्तार करना था। जिस जगह उसे लोगों को संबोधित करना था वहां पुलिस गिरफ्तार करती तो मामला बिगड़ जाता। इसलिए पुलिस ने गांव और इस जगह के बीच में ही उसे पकड़ने की योजना बनाई।

हालांकि इस मामले पर अभी पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। अमृतसर स्थित अमृतपाल के गांव जल्लुपुर खेड़ा में पंजाब पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने पूरी घेराबंदी कर रखी है। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कानून व्यवस्था न बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुए पंजाब में कल दोपहर तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.