Ashish Vidyarthi ने पहली पत्नी से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर कहा, ‘पिछले 2 साल से हम दोनों…’

आशीष विद्यार्थी ने आखिरकार अपनी दूसरी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी। साथ ही उन्होंने पहली पत्नी राजोशी बरुआ से हुए तलाक की वजह भी बताई।

Entertainment

oi-Samridhi Arora

Google Oneindia News
Ashish Vidyarthi


Ashish
Vidyarthi:

बॉलीवुड
के
दिग्गज
अभिनेता
आशीष
विद्यार्थी
ने
60
साल
की
उम्र
में
दूसरी
शादी
करने
का
फैसला
किया।
जैसे
ही
उनकी
शादी
की
तस्वीरें
सोशल
मीडिया
पर
छाईं
तो
यह
देख
फैंस
सवाल
खड़े
करने
लगे
कि
आखिर
जिंदगी
के
इस
फेज
में
उन्होंने
यह
फैसला
क्यों
लिया।
वहीं
कुछ
लोग
उनकी
पहली
पत्नी
राजोशी
बरुआ
पर
भी
सवाल
उठाने
लगे।
जिसका
अब
आशीष
विद्यार्थी
ने
एक-एककर
जवाब
दिया।


आशीष
ने
तलाक
पर
तोड़ी
चुप्पी

आशीष
विद्यार्थ
ने
अपने
आधिकारिक
इंस्टाग्राम
पर
फैंस
के
हर
सवाल
का
जवाब
दिया।
इस
वीडियो
वह
कहते
हुए
नजर
आए
कि,
नमस्कार,
हम
सबकी
अलग-अलग
जिंदगी
है।
हम
सबकी
अलग-अलग
जरूरतें
हैं
और
हम
अपनी
जिंदगी
अपने
ढंग
से
चला
रहे
हैं।
लेकिन
एक
चीज
सामान्य
है
वो
है
हम
सब
खुश
रहना
चाहते
हैं।


एक्टर
ने
बताई
ये
वजह

आशीष
विद्यार्थी
ने
आगे
कहा,
‘मेरी
जिंदगी
में
22
साल
पहले
पिल्लो
आईं।
हम
दोनों
ने
बहुत
अच्छी
दोस्ती
बनाई।
हम
दोनों
की
जिंदगी
में
मेरा
प्यारा
बेटा
आया।
लेकिन
इस
जर्नी
के
ढाई
साल
या
दो
साल
पहले
हमने
पाया
कि,
जिन
चीजों
हम
अपने
भविष्य
के
लिए
देख
रहे
हैं
वह
बिल्कुल
अलग-अलग
हैं।
हम
दोनों
ने
बहुत
कोशिश
की
हमारे
बीच
की
दूरियां
कम
हो
सके।
हम
नहीं
चाहते
थे
कि
कोई
किसी
पर
हावी
हो।
बाकी
लोग
जैसे
अलग
रहकर
एक
शादी
में
रहने
का
ढोंग
करते
हैं
वैसे
हम
बिल्कुल
नहीं।
बस
इसीलिए
हमने
अलग
होने
का
फैसला
लिया।’


राजोशी
बरुआ
से
क्यों
हुए
अलग?

राजोशी
बरुआ
से
अलग
होने
पर
आशीष
विद्यार्थी
ने
कहा
कि,
‘हम
दोनों
अब
हमेशा
के
लिए
एक
दूसरे
से
अलग
हो
चुके
हैं।
लेकिन
हमारे
बीच
कोई
नाराजगी
या
लड़ाई
झगड़ा
नहीं
है।
हमने
इस
बारे
में
परिवार
और
कुछ
करीबी
लोगों
के
साथ
बैठकर
बात
की
जिसके
बाद
जिंदगी
में
हमने
ये
कदम
उठाय़ा।
हम
दोनों
ही
अपने
इस
फैसले
से
खुश
हैं’।


दूसरी
शादी
का
क्यों
लिया
फैसला?

इसके
बाद
आशीष
विद्यार्थी
ने
अपनी
दूसरी
शादी
पर
चुप्पी
तोड़ी।
एक्टर
ने
बताया
कि
आखिर
कब
और
कैसे
उनकी
रूपाली
बरुआ
से
मुलाकात
हुई।
एक्टर
ने
कहा
कि,
‘मैं
जिंदगी
की
इस
राह
में
अकेले
नहीं
रहना
चाहता।
इस
बीच
मुझे
रुपाली
बरुआ
मिलीं।
लगभग
एक
साल
से
हम
दोनों
की
बातचीत
हो
रही
है।
इसके
बाद
हमने
एक
दूसरे
के
साथ
जिंदगी
आगे
बिताने
का
फैसला
लिया।
इसीलिए
हमने
शादी
का
फैसला
लिया।’


25
मई
को
की
कोर्ट
मैरिज

बता
दें
कि,
आशीष
और
रूपाली
बरुआ
की
शादी
25
मई
को
हुई।
दोनों
ने
कोलकाता
में
परिवार
वाले
और
करीबी
दोस्तों
के
बीच
कोर्ट
मैरिज
की।
इसके
बाद
दोनों
ने
रिसेप्शन
पार्टी
भी
रखी।
दोनों
ने
शादी
बेहद
सादगी
से
की।
फिलहाल
कपल
की
शादी
की
तस्वीरें
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रही
हैं।

ये भी पढ़ें: करोड़ों के मालिक हैं आशीष विद्दयार्थी, पत्नी Rupali Barua के पास भी हैं करोड़ों रुपये, कैसे होती है कमाई?ये
भी
पढ़ें:
करोड़ों
के
मालिक
हैं
आशीष
विद्दयार्थी,
पत्नी
Rupali
Barua
के
पास
भी
हैं
करोड़ों
रुपये,
कैसे
होती
है
कमाई?

English summary

ashish vidyarthi breaks silence on divorce with first wife piloo and second marriage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.