Ashish Vidyarthi Wife: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिन्होंने 60 साल के आशीष विद्यार्थी से रचाई दूसरी शादी

Ashish Vidyarthi Married Rupali Barua: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से फिल्मों में जान फूंकने वाले फेमस एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी रचा ली। ऐसे में जानिए कौन हैं उनकी पत्नी रुपाली?

Entertainment

oi-Love Gaur

Google Oneindia News
Ashish Vidyarthi married Rupali Barua


Ashish
Vidyarthi
Wife
Rupali
Barua:

पॉपुलर
एक्टर
आशीष
विद्यार्थी
ने
60
साल
की
उम्र
में
अपने
नए
जीवनसाथी
की
तलाश
पूरी
कर
ली
है।
गुरुवार
(25
मई)
को
कोलकाता
में
आयोजित
शादी
के
इस
कार्यक्रम
को
बेहद
निजी
रखा
गया,
जिसमें
उनके
परिवार
और
करीबी
दोस्त
शामिल
हुए।
आशीष
विद्यार्थी
ने
असम
की
रहने
वालीं
रुपाली
बरुआ
से
शादी
की
है।
ऐसे
में
कौन
हैं
रुपाली
बरुआ
जानिए?


रुपाली
बरुआ
से
की
कोर्ट
मैरिज

नेशनल
अवॉर्ड
विनर
और
हिंदी,
तेलुगु,
तमिल,
कन्नड़,
मलयालम
सहित
कई
भाषाओं
में
फिल्मों
में
नजर

चुके
एक्टर
आशीष
विद्यार्थी
ने
गुरुवार
को
रुपाली
बरुआ
से
कोर्ट
मैरिज
की
है।
उनकी
शादी
की
तस्वीरें
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
चुकी
है।
फैंस
भी
इस
कपल
को
जमकर
बधाइयां
दे
रहा
है।
साथ
ही
उनकी
वाइफ
रुपाली
बरुआ
कौन
हैं,
इसके
बारे
में
भी
खूब
सर्च
किया
जा
रहा
है।


कौन
हैं
रुपाली
बरुआ?

मीडिया
रिपोर्टस
के
मुताबिक
रूपाली
बरुआ
गुवाहाटी
की
रहने
वाली
हैं।
वह
एक
फैशन
एंटरप्रेन्योर
हैं
और
कोलकाता
में
एक
अपस्केल
फैशन
स्टोर
से
जुड़ी
हुई
हैं।
रुपाली
ने
अपनी
दो
दोस्तों
(मेघाली
और
नमिता)
के
साथ
मिलकर
पश्चिम
बंगाल
की
राजधानी
कोलकाता
में
Nameg
नाम
से
फैशन
स्टोर
बुटीक
और
Narumeg
नाम
से
कैफे
खोला
हुआ
है।


कैसे
हुई
दोनों
की
मुलाकात?

अपनी
मुलाकात
को
लेकर
रुपाली
बरुआ
ने
बताया
कि
उनकी
और
आशीष
विद्यार्थी
की
मुलाकात
कुछ
वक्त
पहले
ही
हुई
थी,
जिसके
बाद
उन्होंने
फैसला
किया
कि
वह
अपने
रिश्ते
को
शादी
तक
लेकर
जाएंगे।
वहीं
अभिनेता
आशीष
विद्यार्थी
ने
बताया
कि
यह
एक
लंबी
कहानी
है,
हम
इसे
फिर
कभी
शेयर
करेंगे।

Ashish Vidyarthi Wedding: 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी, इस हसीना को बनाया दुल्हनियाAshish
Vidyarthi
Wedding:
60
साल
की
उम्र
में
आशीष
विद्यार्थी
ने
रचाई
दूसरी
शादी,
इस
हसीना
को
बनाया
दुल्हनिया

19
जून,
1962
को
दिल्ली
में
जन्मे
दिग्गज
अभिनेता
ने
11
भाषाओं
में
200
से
ज्यादा
फिल्मों
में
काम
किया
है।
रूपाली
बरुआ
से
शादी
करने
से
पहले
एक्टर
की
शादी
एक्ट्रेस,
सिंगर
और
थिएटर
आर्टिस्ट
राजोशी
बरुआ
से
हुई
थीं।
राजोशी
बरुआ
को
पीलू
विद्यार्थी
के
नाम
से
जाना
जाता
है।
दोनों
का
एक
बेटा
भी
है,
जिसका
नाम
अर्थ
विद्यार्थी
है।

Recommended
Video

Kolkata
में
Salman
Khan
ने
CM
Mamata
Banerjee
से
की
मुलाकात
|
Dabangg
Tour
Reloaded
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Actor Ashish Vidyarthi wife Rupali Barua profile in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.