Ashwini Vaishnaw: जब शताब्दी एक्सप्रेस में अचानक निरीक्षण करने लगे रेल मंत्री, जानें लोगों ने क्या बोला?


लोगों से बातचीत करते रेल मंत्री
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने हाजिरजवाबी और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। तकनीक में माहिर अश्विनी वैष्णव अपने नए-नए आइडिया से भारतीय रेलवे को बेहतर और स्मार्ट बनाने में जुटे हैं। इसके लिए वह ट्रेन में सफर करके आम लोगों से फीडबैक भी लेते रहते हैं। रविवार को भी कुछ यही हुआ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से फीडबैक भी लिया। 

मीडिया से बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने कहा, ‘यात्रियों ने रेलवे को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेनें पहले से ज्यादा साफ हैं, समय पर हैं और प्लेटफॉर्म भी साफ होते हैं।’ आगे उन्होंने बताया कि इस रूट पर दो पहल की जानी हैं। पहले ट्रैक में कुछ बदलाव कर इस रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जा रही है। दूसरा, परीक्षण के बाद जल्द ही इस ट्रैक पर दिल्ली-जयपुर के बीच वंदे भारत जैसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.