Atiq Ashraf Murder: कौन चला रहा जेल में बंद शूटर का फेसबुक अकाउंट? ‘महाराज लवलेश तिवारी’ के नाम से फोटो पोस्ट


Atiq Ashraf Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शूटर लवलेश तिवारी के प्रतापगढ़ जेल में बंद होने के बावजूद उसका फेसबुक अकाउंट कोई संचालित कर रहा है। दरअसल अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद उसका फेसबुक प्रोफाइल चेक करने पर उसके बारे में कई जानकारियां मिली थीं। 

महाराज लवलेश तिवारी (चूचू) नाम के इस अकाउंट पर लवलेश ने कई तस्वीरें, रील और वीडियो पोस्ट किए थे। अब यह फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दी गई है, ताकि कोई यहां मौजूद रील या तस्वीरें कोई और न देख सके।

यहां उपलब्ध सामग्री सिर्फ उन्हीं को दिखेगी, जो उसके फेसबुक फ्रेंडबुक हैं। सवाल यह है कि जब शूटर जेल में है तो उसका अकाउंट कौन संचालित कर रहा है, जिसने इसे लॉक कर दिया। 

अतीक-अशरफ के कत्ल के बाद फेसबुक पेज-खाते खुले

चौकाने की बात है कि शूटर लवलेश तिवारी के नाम से अचानक कई फेसबुक पेज और अकाउंट खुल गए हैं। यह सबकुछ हुआ है, अतीक-अशरफ को 15 अप्रैल को मारे जाने के बाद। शूटर लवलेश तिवारी के नाम से हूबहू बने एक फेसबुक अकाउंट में आखिरी पोस्ट 16 अप्रैल का यानी अतीक-अशरफ हत्याकांड के एक दिन बाद की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.