Atique Murder News: अतीक-अशरफ का चालीसवां… कब्र पर एक फूल तक चढ़ाने वाला नहीं मिला, कभी बोलती थी तूती

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atique Murder News) और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ (Ashraf Murder) की हत्या हुए गुरुवार को 40 दिन पूरे हो गए। इस्लाम धर्म की रवायत के मुताबिक अतीक और अशरफ का गुरुवार को चालीसवां था। लेकिन जिस अतीक अहमद की प्रयागराज ही नहीं कई इलाकों में कभी तूती बोलती थी उसकी कब्र पर एक फूल चढ़ाने वाला भी नहीं आया। उसके पैतृक आवास पर भी सन्नाटा पसरा रहा।

इस्लामिक परंपरा के मुताबिक किसी व्यक्ति की मौत के 40 दिनों तक परिवार में मातम मनाया जाता है। इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते। किसी तरह की खुशियां नहीं मनाई जाती। 40 दिन पूरे होने पर चालीसवें की रस्म अदा की जाती है। परिवार के सदस्य व दूसरे करीबी आमतौर पर सुबह ही मरहूम यानी मृतक की कब्र पर जाते हैं। वहां फूल चढ़ाते हैं और चादर पोशी की जाती है। मरने वाले को जन्नत में जगह मिलने की दुआएं की जाती हैं। इसके अलावा घरों पर धार्मिक ग्रंथों का पाठ किया जाता है। गरीबों को खाना खिलाया जाता है। भंडारे का आयोजन होता है। गरीबों को बर्तन, कपड़ों व दूसरे सामानों का दान किया जाता है।
Atiq Ahmed: कोर्ट में आज सरेंडर करेंगी अतीक अहमद की बहन Aisha! उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस ने बनाया आरोपी
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को हुई थी। इस हत्याकांड के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है, जबकि चार बेटे जेल में हैं और एक असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। अतीक, अशरफ और असद को उनके पैतृक कब्रिस्तान कसारी-मसारी में दफनाया गया था। असद का चालीसवां बुधवार को था, जबकि अतीक-अशरफ का चालीसवां गुरुवार को था। लेकिन दोनों ही दिन कोई भी उनकी कब्र पर नहीं पहुंचा।

जिस कब्रिस्तान में इन्हें दफनाया गया था, वहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। अतीक और अशरफ के जिस पुश्तैनी घर पर कभी सैकड़ों का हुजूम जमा रहता था वहां भी कोई झांकने नहीं पहुंचा। एक समय था कि अतीक अहमद के काफिले में दर्जनों गाड़ियां शामिल रहती थीं, समानांतर अदालत लगती थी, लेकिन चालीसवें पर करीबियों ने भी दूरी बनाए रखी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.