Bandhavgarh
Tiger
Reserve:
बांधवगढ़
टाइगर
रिजर्व
में
वर्चस्व
कायम
रखने
के
लिए
खूनी
संघर्ष
हो
रहा
है।
एक
बार
फिर
बाघ
के
साथ
झड़प
में
तेंदुआ
की
मौत
हो
गई
है।
सूचना
मिलते
ही
बांधवगढ़
टाइगर
रिजर्व
के
अधिकारी
घटना
क्षेत्र
पर
पहुंचे
और
जांच
में
जुट
गए।
जानकारी
अनुसार
28
अप्रैल
को
बांधवगढ़
टाइगर
रिजर्व
के
बखान
बीट
के
जोगीमढी
पहाड़ी
के
आरएफ
312
में
गश्त
के
दौरान
दल
को
संदिग्ध
परिस्थिति
में
तेंदुए
का
शव
देखा
गया।
सूचना
मिलते
ही
बांधवगढ़
टाइगर
रिजर्व
के
अधिकारी
घटनास्थल
पर
पहुंचे
और
डॉग
स्कॉट
को
भी
बुलाया
गया।
घटना
क्षेत्र
के
टाइगर
रिजर्व
की
सर्चिंग
कराई
गई।
मेंटल
डिटेक्टर
से
भी
सर्च
किया
गया।
तेंदुआ
के
गले
में
और
शरीर
में
बाघ
के
दांत
के
निशान
और
नाखून
के
गांव
मिले
हैं।
संघर्ष
के
दौरान
बाघ
ने
तेंदुआ
को
घसीट
भी
है।
उसके
भी
निशान
दिखे
हैं।
यह
अंदाजा
लगाया
जा
रहा
है
कि
बाघ
और
तेंदुआ
के
आपसी
संघर्ष
में
ही
तेंदुआ
की
मौत
हुई
है।
अधिकारी
जांच
में
जुटा
हुआ
है।
तेंदुआ
के
शव
का
पोस्टमार्टम
करवाकर
अंतिम
संस्कार
किया
गया
है।