Barabanki में Purvanchal Expressway पर डिवाइडर से भिड़ी तेज रफ्तार कार, दंपती की मौत, 4 घायल

जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस–वे पर एक तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के दयाराम पुरवा गांव के पास बुधवार दोपहर बाद की है, जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ़्तार कार डिवाइडर टकरा गई। भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

कार सवार वृद्ध दंपती की मौत
बताया जा रहा है अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी एक ही परिवार के शहबान, हशीम, इनकी 10 वर्षीय बेटी लाइवा और नुसरत जहां, इकबाल, रेहाना बेगम कार में सवार थे।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार सवार वृद्ध दंपती की मौत हो गई। वे निजी काम से लखनऊ जा रहे थे।

2 की मौत, चार घायल
एक्सप्रेस वे पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एक्सिडेंट की सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने सभी 6 घायलों को नजदीकी हैदरगढ़ सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने इकबाल व रेहाना बेगम को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल शहबान, हशीम, लाइवा, नुसरत जहां, को लखनऊ ट्रामा रिफर कर दिया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.