कार सवार वृद्ध दंपती की मौत
बताया जा रहा है अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी एक ही परिवार के शहबान, हशीम, इनकी 10 वर्षीय बेटी लाइवा और नुसरत जहां, इकबाल, रेहाना बेगम कार में सवार थे।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार सवार वृद्ध दंपती की मौत हो गई। वे निजी काम से लखनऊ जा रहे थे।
2 की मौत, चार घायल
एक्सप्रेस वे पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एक्सिडेंट की सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने सभी 6 घायलों को नजदीकी हैदरगढ़ सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने इकबाल व रेहाना बेगम को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल शहबान, हशीम, लाइवा, नुसरत जहां, को लखनऊ ट्रामा रिफर कर दिया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।