Bihar Political News : विपक्षी दलों की आपसी दुश्मनी आहिस्ता-आहिस्ता खत्म होती नजर आ रही है। कर्नाटक में शपथ समारोह में आप को न्यौतने से परहेज करने वाली कांग्रेस अब उसके साथ खड़ा रहने को तैयार है। ममता बनर्जी भी थोड़ी-बहुत झिझक के साथ कांग्रेस का नेतृत्व कबूलने को तैयचार हो गई हैं। दुश्मनी की बर्फ पिघलाने में सबसे बड़ी भूमिका बिहार के सीएम नीतीश कुमार की है, जो विपक्षी एकता की मुहिम में लगातार लगे हुए हैं।