पटनाः राजधानी में पिछले 20 दिनों से गर्मी से लोग परेशान थे। लेकिन रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदली है। दोपहर में काले बादलों ने पटना के मौसम को खुशनुमा बना। दोपहर करीब 1ः30 बजे से आसमान में काले बादल होने धमाचौकड़ी मचाई। इसके बाद तेज हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया। तेज हवाओं के बीच आसमान में बिजली चमकने लगी। इसके बाद अचानक बूंदाबांदी के बीच बर्फ गिरने लगी। अचानक हुई बर्फबारी से पटना का मौसम अचानक ठंडा हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि में पटना की सड़कों पर बर्फ की चादर सी बिछ गई। इस दौरान तेज हवा भी चल रही थी। जिसके कारण लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास होने लगा है।
20 दिनों से जारी थी भीषण गर्मी
पिछले 20 दिनों से पटना में लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। लू के थपेड़ों से सड़के सुनसान हो जा रही थी। दोपहर के बाद लोग घरों से निकलने से डर रहे थे। वहीं मौसम विभाग की तरफ से भी भीषण गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया था। स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है। लेकिन अब मौसम में आए इस बदलाव की वजह से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
सुनो सुनो सुनो…! गर्मी के मौसम में जब पटना में होने लगी ‘बर्फबारी’, देखिए Video
जगदेव पथ में गिरी आकाशीय बिजली
अचानक मौसम में आए बदलाव के बीच जगदेव पथ में आकाशीय बिजली गिरने की भी सूचना मिली है। लेकिन इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली जगदेव पथ के महुआबाग में गिरी लेकिन इस प्राकृतिक घटना में सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।