01

ग्रीनलैंड, सुनने में आपको लगेगा कि एक ऐसी जगह जो ग्रीन यानी रही-भरी होगी. जहां चारों ओर हरे-भरे पेड़, घने जंगल या बाग-बगीचे होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ग्रीनलैंड के हजारों मील के भू-भाग में कोई पेड़ नहीं हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े आइलैंड के रूप में जाना जाता है. यहां चारों ओर आपको ग्लेशियर ही ग्लेशियर नजर आएंगे.(Photo_twitter)