Bihar Teacher New Niyamawali 2023 : बिहार में बीपीएसी की परीक्षा पास करने का सपना देख शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार की नीतीश सरकार ने इसके लिए उम्र के बंधन को खत्म कर दिया है। क्या है पूरा मामला, पढ़िए हमारी इस खबर में…

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज
अधिसूचना में ये बताया गया कि पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था के अंतर्गत नियुक्त और काम कर रहे टीचरों को अधिकतम उम्र सीमा में पूरी छूट जी जाएगी। मसला ये था कि ज्यादातर नियोजित शिक्षकों की अधिकतम आयु सीमा खत्म हो गई है। इसीलिए नीतीश सरकार ने अधिकतम आयु सीमा को शिथिल करने का फैसला किया है। अधिसूचना के अनुसार टीचर की नियुक्ति के लिए आवेदन करने जा रहे वो ट्रेंड अभ्यर्थी जिन्होंने बिहार राज्य शिक्षक नियमावली 2023 के प्रभावी होने के पहले पात्रता परीक्षा पास की है, उन्हें नियमावली के लागू होने के बाद नियुक्ति काउंसलिंग के दौरान अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी। ये छूट एक अगस्त, 2023 को आधार मानकर दी जाएगी।
जानिए कब से होगी शिक्षकों की नियुक्ति
BPSC यानि बिहार लोक सेवा आयोग इसी महीने 1.70 लाख स्कूल टीचरों की वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी करने वाला है। खास बात ये है कि इस परीक्षा में नियोजित शिक्षकों के लिए भी मौका है। यानि वो भी बीपीएसपी के जरिए ये परीक्षा पास कर राज्य कर्मी का दर्जा हासिल कर सकते हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप