ChatGPT: चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते समय अगर आपको भी दिख रहा यह मैसेज, तो करें ये काम

ChatGPT Is At Capacity Right Now Fix: चैटजीपीटी को लॉन्च हुए करीब 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लॉन्च होने के बाद से दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त इस लैंग्वेज मॉडल टूल ने खूब लोकप्रियता हासिल की है। आज के समय दुनियाभर में 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह लैंग्वेज मॉडल टूल आपके द्वारा पूछे गए लगभग सभी सवालों का सटीक उत्तर देता है। हालांकि, कई बार इसका इस्तेमाल करते समय आपने यह मैसेज “ChatGPT is at capacity right now” लिखा हुआ जरूर देखा होगा। इसके अलावा स्क्रीन पर कई बार Error 1020 भी लिखा हुआ दिखता है। ये मैसेज उस दौरान लिखे आते हैं, जब बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा इस चैटबॉट टूल का इस्तेमाल किया जा रहा होता है। इस कारण सर्वर काफी बिजी होता है, जिसके चलते यह मैसेज स्क्रीन पर दिखता है।



ChatGPT Is At Capacity Right Now Fix

  • चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते समय अगर आपको भी इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
  • इस स्थिति में पेज को रिफ्रेश करें। 


  • अगर पेज को रिफ्रेश करने के बाद भी आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
  • इस स्थिति में आपको इनकॉग्निटो मोड पर चैटजीपीटी को ओपन करना चाहिए।
  • अगर अब भी स्क्रीन पर “ChatGPT is at capacity right now” लिखा नजर आ रहा है। 


  • ऐसे में आपको ब्राउजर की कैश मेमोरी क्लियर करनी चाहिए।
  • इन सब तरीकों के अपनाने के बाद भी अगर आप चैटजीपीटी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
  • ऐसे में आपको थोड़ी देर बाद उसका उपयोग करना चाहिए।


  • इसके अलावा आप चैटजीपीटी का प्रीमियम मेंबरशिप खरीद सकते हैं। 
  • चैटजीपीटी का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद आप इसका इस्तेमाल उस वक्त भी कर सकेंगे, जब इसकी डिमांड काफी ज्यादा होगी। 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.